राजस्थान में भजनलाल शर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री; 2 डिप्टी-CM के नाम का भी हुआ ऐलान

0
290

राजस्थान में भजनलाल शर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री; 2 डिप्टी-CM के नाम का भी हुआ ऐलान

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर 12 दिसंबर l

भारतीय जनता पार्टी ने आज फिर चौंका दिया है भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है. प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई. नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा l

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की तरह बीजेपी ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर भी चौंकाया है. बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को नए सीएम के लिए चुना है. मंगलवार की मीटिंग में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा. भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम बनाए हैं. दीया कुमारी सिंह और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. जबकि वासुदेव देवनानी को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है. दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीती हैं. जबकि प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक बने हैं.


राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं. वह 4 बार महामंत्री रहे हैं और RSS-ABVP से जुड़े रहे हैं. वो RSS की  फेवरेट लिस्ट में हैं. बीजेपी ने सांगानेर से मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को टिकट दिया था. भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान करने के बाद बीजेपी नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचे हैं.

15 दिसंबर को होगा है शपथ ग्रहण

विधायक दल की बैठक के बाद भजनलाल शर्मा समेत सभी बीजेपी नेता राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया. 5 दिसंबर को भजनलाल शर्मा का जन्मदिन है. ऐसे में माना जा रहा है कि 15 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है. हालांकि, अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा

56 वर्षीय भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने इस सीट से कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया l

राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को मनाया

बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को बैठक से पहले ही नए मुख्यमंत्री का नाम प्रस्तावित करने के लिए मना लिया था.

कौन हैं भजनलाल शर्मा, जिन्हें चुना गया राजस्थान का नया मुख्यमंत्री
BJP ने फिर चौंकाया, राजस्थान में भजनलाल शर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री; 2 डिप्टी-CM के नाम का भी हुआ ऐलान
भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है. प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई. नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा.

खास बातें

RSS बैकग्राउंड के हैं भजन लाल शर्मा

सांगानेर से पहली बार बने विधायक

संघ और संगठन दोनों के हैं करीबी

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की तरह बीजेपी ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर भी चौंकाया है. बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को नए सीएम के लिए चुना है. मंगलवार की मीटिंग में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा. भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम बनाए हैं. दीया कुमारी सिंह और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. जबकि वासुदेव देवनानी को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है. दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीती हैं. जबकि प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक बने हैं.
राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं. वह 4 बार महामंत्री रहे हैं और RSS-ABVP से जुड़े रहे हैं. वो RSS की  फेवरेट लिस्ट में हैं. बीजेपी ने सांगानेर से मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को टिकट दिया था. भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान करने के बाद बीजेपी नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचे हैं.

15 दिसंबर होगा शपथ ग्रहण

विधायक दल की बैठक के बाद भजनलाल शर्मा समेत सभी बीजेपी नेता राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया. 5 दिसंबर को भजनलाल शर्मा का जन्मदिन है.

भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा
56 वर्षीय भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने इस सीट से कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया.
राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को मनाया
बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को बैठक से पहले ही नए मुख्यमंत्री का नाम प्रस्तावित करने के लिए मना लिया था.

राजस्थान का करेंगे विकास- भजन लाल शर्मा

विधायकों की ग्रुप फोटो में भजनलाल शर्मा चौथी लाइन में बैठे थे. सीएम के तौर पर उनके नाम का ऐलान होने पर उन्हें खुद विश्वास नहीं हुआ. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी के सभी नेताओं के साथ मिलकर राजस्थान का सर्वांगीण विकास करेंगे.

सोशल मीडिया पर मिल रही शुभकामनाएं

राजस्थान के सीएम बनने पर भजन लाल शर्मा को बीजेपी नेताओं और मंत्रियों की तरफ से सोशल मीडिया पर बधाई मिल रही है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने X पर पोस्ट किया, “मोदी जी के मार्गदर्शन में नए भारत की नई कहानी में अपनी अग्रणी भूमिका के लिए तैयार हो रहे राजस्थान के नये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हृदयपूर्वक अनंत बधाई, अगणित शुभकामनाएं! आपने प्रदेश महामंत्री का दायित्व निभाते हुए कर्तव्यनिष्ठा का अनुकरणीय परिचय दिया है. सांगानेर विधायक के रूप में आपकी जनप्रियता सभी जानते हैं. आपके चयन में सबका साथ और सबका विश्वास है. सर्वांगीण विकास के आपके हर प्रयास में हम आपके साथ रहेंगे. डबल इंजन सरकार की रफ़्तार कभी कम नहीं होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here