उपनिरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 , अनुपस्थित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त

0
43

उपनिरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021

अनुपस्थित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

जयपुर, 28 नवम्बर।

पुलिस मुख्यालय द्वारा उपनिरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों के निर्धारित अंतिम दिनांक तक अनुपस्थित रहेअभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए गए हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवम् पदोन्नती बोर्ड श्री सचिन मित्तल ने बताया कि उपनिरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों की 21 सितंबर 2023 को प्रथम नियुक्ति सूची एवं 4 अक्टूबर 2023 को द्वितीय नियुक्ति सूची आदेश जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को 25 अक्टूबर 2023 तक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में अनिवार्य रूप से उपस्थिति देने के निर्देश जारी किए गए थे।

उन्होंने बताया कि निर्धारित अंतिम दिनांक तक उपस्थित होने में असफल रहने के कारण अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। इनकी सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov gov.in पर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here