गौ भक्त अशोक कोठारी की गर्जना से कई प्रत्याशियों के छूटे छक्के

0
337

गौ भक्त अशोक कोठारी की गर्जना से कई प्रत्याशियों के छूटे छक्के

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 6 नवंबर l

भीलवाड़ा विधानसभा चुनाव बड़े ही रौचक मोड़ पर आ गया है । आज
भीलवाड़ा विधानसभा से सनातन समाज की ओर से अशोक कोठारी ने भीलवाड़ा शहर को भगवा में सराबोर करते हुए राजनेतिक महासंग्राम में नामजदगी दर्ज कराई है ।

इसे लेकर सांगानेरी गेट दूधाधारी मंदिर से महारेला प्रारंभ हुआ , जो शहर के बड़ा मंदिर, सराफा बाजार ,महाराणा टॉकीज, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन चौराहा पहुंचा । इस रोड शो में बैंड बाजे ढोल के साथ भगवा रंग में बडी संख्या में लोग शामिल हुए और लोग जय श्री राम के नारों के साथ विभिन्न नारे लगाते हुए चल रहे थे । जगह-जगह आम जनता ने अशोक कोठारी का स्वागत किया । कोठारी के साथ खुली जीप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, नगर परिषद के पूर्व सभापति और भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण डाड , कन्हैया लाल स्वर्णकार के साथ अन्य लोग भी जीप में सवार थे ।
इस महरेला को देखते हुए कई चुनावी महारथियों के मनोबल धराशाई हो गए हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here