नाबालिग बच्ची को कोयलो की भट्टी में जलाया, भट्टी में शव के अवशेष मिले, ग्रामीणों से सूचना मिलने पर राज्यमंत्री श्री धीरज जी गुर्जर पहुंचे मौके पर, भीलवाडा जिला एसपी सिंधु जी व जिला कलक्टर आशीष जी भी साथ है मौजूद

0
764

नाबालिग बच्ची को कोयलो की भट्टी में जलाया, भट्टी में शव के अवशेष मिले, ग्रामीणों से सूचना मिलने पर राज्यमंत्री श्री धीरज जी गुर्जर पहुंचे मौके पर, भीलवाडा जिला एसपी सिंधु जी व जिला कलक्टर आशीष जी भी साथ है मौजूद

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 3 अगस्त।

लंबे समय से राजस्थान में देखने को मिल रहा है कि राजस्थान के हालात अच्छी नहीं है आए दिन घटना घट रही हैं कानून व्यवस्था फेल साबित सी हो रही है ऐसी ही दिलदहलाने बाली एक भयावह घटना भीलवाड़ा जिले में घटित हुई है ।

⚫ हाइलाइट्स

भीलवाड़ा में एक नाबालिग बच्ची से गैंगरेप की आशंका

रेप के बाद बच्ची को कोयला भट्‌टी में जलाया

कोटड़ी थाने इलाके में वारदात के बाद 3 आरोपी पकड़े

शाम तक पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा

🟢 भारी संख्या में शाहपुर-कोटडी आस-पास के गांवों से ग्रामीणजन भी है मौजूद । खबर के अनुसार

शाहपुरा जिले में आने वाली ग्राम पंचायत गिरडिया की घटना से क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गयी, जब कल से एक लापता एक नाबालिग बच्ची की शव के अवशेष गांव के पास ही जगंल में कालबेलिया समाज के द्वारा लकडियां जलाकर कोयला बनाते उस कोयले की भट्टी में नाबालिग लापता बच्ची के शव के अवशेष मिले, कोयला भट्टी में शव को जलाने की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोटडी थाने में दी, सूचना पर थाना प्रभारी, एडिशनल एसपी, डिप्टी, एफएसएल, डॉग स्क्वायड आदि टीमें मौके पर पहुंची ।

थाना प्रभारी खिवराज गुर्जर ने बताया कि नरसिंहपुरा गांव की एक नाबालिग बच्ची कल बुधवार सुबह अपनी मां के साथ खेतों में बकरियां चराने आई, दोपहर को उसकी मां तो घर लौट गयी लेकिन दोपहर बाद तक उसकी बच्ची घर नहीं लौटी तो, परिजनों ने रिश्तेदारी व गांव में उसकी तलाशी की लेकिन बच्ची का कहीं कोई पता नहीं चला। इसी दौरान तलाशी करते वक्त गांव के पास कालबेलिया समाज द्वारा लकडियां काटकर चार-पांच भट्टी बनाकर उसमें से कोयला बनाने का कार्य करते है, इसमें से एक भट्टी खुली हुई थी, उसमें से आग निकल रही थी। संदेह हुआ तो परिजनों ने तलाशी की तो भट्टी में नाबालिग बच्ची के हाथ का कडा मिला, जिससे उनका शक और बढ गया कि बच्ची को भट्टी में डालकर जलाया गया। इस पर परिजनों ने कोटडी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एडिशनल एसपी शाहपुरा किशोरी लाल, कोटडी डिप्टी श्यामसुंदर बिश्नोई, थाना प्रभारी खिवराज गुर्जर सहित अन्य जाब्ता मौके पर पहुंचा। वहीं एफएसएल, डॉग स्क्वायड आदि टीम को मौके पर बुलाया गया, मौके पर पांच थाना का जाब्ता तैनात है। वहीं पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here