फाइनेंस कम्पनी मे हुई लूट का खुलासा कम्पनी के कर्मचारी सहित तीन लुटेरे गिरफतार लूट की राशि व लूट में प्रयुक्त वाहन, चाकू, नकाब टोपी, व मिर्ची पाउडर .बरामद

0
193

फाइनेंस कम्पनी मे हुई लूट का खुलासा कम्पनी के कर्मचारी सहित तीन लुटेरे गिरफतार लूट की राशि व लूट में प्रयुक्त वाहन, चाकू, नकाब टोपी, व मिर्ची पाउडर .बरामद

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 11 मई ।

आर्दश सिधू (आई.पी.एस.जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने बताया कि थाना मांडलगढ़ क्षेत्र मे दिनांक 7.5.2023 को रात्रि मे समय 10.15 बजे के लगभग कमल फिनकैप प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी शाखा मांडलगढ महिला समूह ब्रान्च मे 2 अज्ञात व्यक्ति मुह पर रूमाल बांध कर ब्रांच में घुसकर चाकू से हमला कर दिन मे कलेक्शन की गई राशि लुटकर ले जाने की घटना घटित होने पर तुरन्त ही वृताधिकारी मांडलगढ व थानाधिकारी मांडलगढ मौके पर पहुँच घटना का विवरण प्राप्त कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व घटना के समय लुटेरो द्वारा चोट कारित करने पर मजरूब का मेडिकल मुआयना कराया गया जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमति चंचल मिश्रा (आर.पी.एस.) अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के नेतृत्व मे वृताधिकारी मांडलगढ सुश्री किर्ति सिंह के सुपरविजन में व मनोज कुमार पु०नि०

विवरण:-

थानाधिकारी मांडलगढ़ की एक विषेष टीम का गठन किया गया ।
प्रथम सुचना रिपोर्ट का सक्षिप्त
दिनांक 07.05.2023 को प्रार्थी विक्रम राठौड पिता सज्जन सिह राठोड जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी 44 के रेबारी बस्ती नुरपुरा थाना रामगंजमण्डी जिला कोटा ग्रामीण ने एक रिपोर्ट इस आशय कि पेश की कि दिनांक 07.05.2023 समय 10.14 पीएम पर हमारी ब्रान्च में दो अनजान व्यवति आये एंव उन्होंने धारदार चाकू से हमला करके 590030 /- रुपये अपने बैग में लेकर चले गये बैग वो साथ मे लेकर आये थे तथा मुंह पर रुमाल बांध रखा था एवं सिर पर टोपी पहने हुऐ थे तथा पैसे लेकर वो भाग गये एवं बाहर से दरवाजा बन्द कर दिया आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 141/2023 धारा 394 भादस मे दर्ज की प्रकरण की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए अज्ञात मुलजिमान की तलाष
शुरू की गई ।

टीम द्वारा किये गये प्रयासः-

गठित टीम द्वारा प्रकरण की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए आसुचना सकलित कर तथा सीसीटीवी फुटेज देख तकनिकी रूप से वक्त घटना की विडियो फुटेज का विष्लेषण तथा कम्पनी मे वक्त घटना मौजूद कर्मचारी व प्रकरण के परिवादी से मनोवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ व अनुसंधान करने से यह सामने आया की प्रकरण प्रार्थी विक्रम राठौड़ पिता सज्जन सिह राठोड जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी 44 के रेबारी बस्ती नुरपुरा थाना रामगंज मण्डी जिला कोटा ग्रामीण द्वारा अपने व अपने परिवार के कर्ज को उतारने के लिए साजिश रचकर अपने भाई सुरेन्द्र राठौड़ तथा रिश्तेदार जितेन्द्र सिंह हाड़ा को फाईनेन्स कम्पनी की लोन राशि कलेक्शन का पुरा ब्यौरा देकर लुट की योजना बनाना जिस पर दिनांक 7.5.2023 को मुलजिम सुरेन्द्र सिंह व जितेन्द्र सिंह द्वारा लूट की घटना कारित करना तथा योजनाबद्ध तरीके से मुलजिमान सुरेन्द्र सिह व जितेन्द्र सिंह द्वारा मुख्य रास्तो से बचकर लिक रास्तो से कोटा व अपने गांव गतव्य स्थान पर पहुँचना तथा कर्मचारी विक्रम राठौड द्वारा भ्रमित करने हेतु स्वयं लूट की घटना की रिपोर्ट पेश करना तथा स्वय ही लुट की घटना कारित करवाना जिस पर मुलजिमान विक्रम राठौड सुरेन्द्र सिंह राठौड व जितेन्द्र सिंह हाडा को गिरफतार किया जाकर मुलजिमान से 547610 रूपये बरामद किये जाकर लूट की घटना कारित करने में प्रयुक्त वाहन प्लेटिना मोटरसाईकिल चाकू, नकाब टोपी, व मिर्ची पाउडर बरामद किया गया। लूट की घटना का खुलासा मे श्री सुरेन्द्र सिंह कानि 07 व गजराज कानि 1482 का विषेष योगदान रहा ।

गठित टीम :

1 मनोज कुमार पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना मांडलगढ
2 गोपाल सिह सउनि पुलिस थाना मांडलगढ
3 औकार सिंह हैड कानि 347 थाना मांडलगढ
4 गजराज कानि 1482 पुलिस थाना मांडलगढ ( विशेष योगदान )
5 सुरेन्द्र सिंह कानि 07 पुलिस थाना मांडलगढ़ ( विशेष योगदान ) 6 श्री सवाईदान कानि 2183 थाना मांडलगढ
7 सुन्दर कानि 710 थाना मांडलगढ
8 महेन्द्र कानि 669 थाना मांडलगढ
9 कुलदीप कानि 2190 थाना मांडलगढ
तरिका वारदात:-
मुलजिम विक्रम राठौड द्वारा स्वयं ही फाइनेन्स कम्पनी मे कर्मचारी हो अपने भाई व रिश्तेदार के साथ लूट की योजना बना लूट की घटना कारित करना तथा घटना से भ्रमित करने हेतु स्वयं द्वारा घटना की रिपोर्ट पेष करना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here