सिलिकोसिस जांच एवं जागरुकता शिविर में 150 से अधिक व्यक्ति ने करवाई जांच

0
81

सिलिकोसिस जांच एवं जागरुकता शिविर में 150 से अधिक व्यक्ति ने करवाई जांच

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा,23 नवंबर। अधीक्षण खनि अभियंता भीलवाड़ा, खनि अभियंता भीलवाड़ा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, भीलवाड़ा के निर्देशन में बुधवार को कार्यालय उप तहसील शंभुगढ़ में सिलिकोसिस जाँच एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

सहायक खनि अभियंता भीलवाड़ा ने बताया कि डॉ. रामावतार जी देगड़ा की अध्यक्षता में चिकित्सकीय दल द्वारा डीएमएफटी सिलिकोसिस वैन में उपकरणों से क्षेत्रीय खान श्रमिकों व लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में सहायक खनि अभियंता भीलवाड़ा व नायब तहसीलदार शंभुगढ़ द्वारा सिलिकोसिस बीमारी के बारे में जानकारी दी गई व इससे बचाव के लिए सुझाव दिये। साथ ही खनन के दौरान सुरक्षा उपकरणों के महत्व एवं उपयोग के संबंध में जानकारी दी। शिविर में लगभग 150 से अधिक व्यक्ति जाँच करवाकर लाभान्वित हुए जिनमें से 69 लोगों का एक्स रे व बलगम की जाँच की गई एवं सभी लोगों का मधुमेह व रक्त चाप की जाँच की गई। शिविर में खनिज विभाग के वरिष्ठ खनि कार्यदेशक और चिकित्सा विभाग के सुपरवाइजर, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here