खबर राजनीतिक गलियारे से : विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर गहलोत समर्थक मंत्रियों को षड्यंत्रकारी बताया है

0
197

खबर राजनीतिक गलियारे से : विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर गहलोत समर्थक मंत्रियों को षड्यंत्रकारी बताया है

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
राजस्थान 15 नवंबर ।
राजस्थान में जब से अशोक गहलोत की सरकार बनी है तब से लगातार विवादों में घिरी डामाडोल स्थिति में चल रही है । अब दिव्या मदेरणा ने कसा तंज
कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अशोक गहलोत समर्थकों को बताया ‘षड्यंत्रकारी मास्टर है

राजस्थान कांग्रेस में बयानबाजी जारी है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने इशारों में सीएम गहलोत पर तंज कसा है।

दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर गहलोत समर्थक मंत्रियों को षड्यंत्रकारी बताया है।
राजस्थान कांग्रेस में बयानबाजी जारी है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर इशारों में सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा है। दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा- उद्दंड बच्चे उन षड्यंत्रकारी मास्टर साहिबो से लाख अच्छे हैं जिन्होंने 25 सितम्बर की शाम को हड़ताल कर स्कूल मालिक को आँख दिखाने का मंच सजाया था । यह बच्चे स्कूल मैनज्मेंट को बेहतर रिज़ल्ट लाने के लिए उचित सुझाव दे रहे है ताकि पूरी क्लास 2023 के इम्तिहान में अव्वल नंबरों से पास हो सके । दरअसल 14 नवंबर को बाल दिवस था। इसके बहाने दिव्या मदरेणा ने इशारों में गहलोत समर्थक माने जाने वाले मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी पर तंज कसा है।

विधायक दल की बैठक का किया था बहिष्कार

उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में खींचतान बढ़ती ही जा रही है। मंत्री और विधायक अपनी ही सरकार को निशाने पर ले रहे है। ब्यूरोक्रेसी को लेकर भी बयाबाजी का दौर जारी है। बयानबाजी के बावजूद कांग्रेस आलाकमान उसी तरह मौन है जैसे उद्दंड बच्चों की क्लास में लाचार मास्साहब । 25 सितंबर को गहलोत समर्थक विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। तब से ही दिव्या मदेरणा के निशाने पर गहलोत समर्थक मंत्री और विधायक आ गए है। हालांकि दिव्या मदेरणा मंत्री धारीवाल और जोशी की आड़ लेकर सीएम अशोक गहलोत को टारगेट कर रही है। लेकिन सीएम गहलोत चुप्पी साधे हुए है। गहलोत समर्थक मंत्री महेश जोशी पार्टी आलाकमान की गाइडलाइंस का हवाला दें मौन है।

दिव्या मदेरणा का ये है दर्द

जानकारों का कहना है कि दिव्या मदरेणा अपने दादा दिग्गज जाट नेता परसराम मदेरणा के सीएम नहीं बनने का दर्द नहीं भुला पाई है। बता दें 1998 में एक लाइन के प्रस्ताव की वजह से परसराम मदेरणा राजस्थान का सीएम बनने से वंचित रह गए थे। उस समय युवा अशोक गहलोत को राजस्थान का सीएम बना दिया गया था। अशोक गहलोत पहली बार 1998 में ही सीएम बने थे। इसलिए दिव्या मदेरणा बार-बार सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर ले रही है । हर मौके पर काग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा तंज कसने में पीछे नहीं रहती हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here