शहीद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल:परिजन कर रहे पार्थिव देह का इंतजार, मंत्री व बीएसएफ के अधिकारी पहुंचे घर

0
220

शहीद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल:परिजन कर रहे पार्थिव देह का इंतजार, मंत्री व बीएसएफ के अधिकारी पहुंचे घर

गौरव रक्षक डेस्क

बाड़मेर, 30 जुलाई 2022

बाड़मेर के लाल सांवलाराम कांगो में शहीद हुए चौथा दिन है। शहादत की खबर सुनने के बाद से घर पर मातम छाया हुआ है। बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी व बेटों और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों को ये सूचना नहीं मिल पाई है कि कब तक पार्थिव शरीर भारत पहुंचेगा। शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने बांड गांव में परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बधाया। वहीं बाड़मेर बीएसएफ के अधिकारी भी शहीद के घर पहुंचे है।

मंत्री हेमाराम चौधरी शहीद के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

कांगो में जिस तरह का घटनाक्रम चल रहा है इससे शहीद का परिवार परेशान है। शहीद सांवलाराम के रिश्तेदार पपुराम ने बताया कि एक खबर मिली थी उसके भाई की शहादत हो गई है, मगर पार्थिव देह को लेकर कोई सूचना नहीं मिल रही है। इधर परिजनों से मिलने आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने शहीद सांवलाराम के परिवार से मिलकर ढांढस बधाया। परिवार को आश्वस्त किया कि भारत सरकार से बात कर जल्द पार्थिव शरीर जल्द परिजनों तक पहुंचाए।

मंत्री हेमाराम चौधरी ने ट्वीट किया कि इंटरनेशनल एव सामरिक विषय होने के बावजूद मेरा भारत सरकार से व्यक्तिगत अनुरोध है कि विश्व शांति सेना में सेवा दे रहे बीएसएफ हेड कांस्टेबल सांवलाराम का पार्थिव देह राजकीय सम्मान के साथ जल्द परिवार तक पहुंचाया जाए। शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

परिवार कर रहा है इंतजार

शहीद सांवलाराम के शहादत की खबर के बाद से परिजन पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे है। बुधवार को सुबह 7 बजे परिजनों को सूचना मिली थी तब से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरे हाल हो रहे है। वहीं पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here