राज्य के नए चुनाव आयुक्त का कुर्सी कर रही है इंतजार

0
58

राज्य के नए चुनाव आयुक्त का कुर्सी कर रही है इंतजार

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर 25 जुलाई ।
नए चुनाव आयुक्त की कुर्सी के लिए कई लोग जोड़-तोड़ में हैं देखते हैं इस कुर्सी पर आसीन कौन होता है राज्य में नए चुनाव आयुक्त का इंतजार पूरा नहीं हुआ है। करीब 25 दिन से यह पद रिक्त है, लेकिन सरकार अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं कर पाई है । पांच साल के लिए होने वाली इस नियुक्ति पर सभी की निगाह टिकी हुई है। राज्य के चुनाव आयुक्त रहे सेवानिवृत्त आइएएस पीएस मेहरा का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसके बाद नए आयुक्त की नियुक्ति का काम रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। सूत्रों के अनुसार इस पद के लिए कई आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के नाम चल रहे हैं। हालांकि इस पद पर अभी तक आइएएस अफसरों की ही नियुक्ति होती आई है। ज्यादातर उन्हीं आइएएस अफसरों को इस पर पद लगाया जाता है, जो या तो सेवानिवृत्ति के आसपास हो या फिर सेवानिवृत्त हो चुके हों। मेहरा से पहले इस पद पर सेवानिवृत्त आइएएस रामलुभाया, एके पांडे, इंद्रजीत खन्ना, एनआर भसीन, अमर सिंह राठौर की नियुक्ति हो चुकी है।

निकाय-पंचायत चुनाव पर फोकस
राज्य चुनाव आयोग का काम प्रदेश में विभिन्न स्तर के चुनाव कराने का है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के अलावा प्रदेश में जितने भी चुनाव होते हैं, वो राज्य चुनाव आयोग की देखरेख में ही होते हैं। मुख्य रूप से निकाय और पंचायत राज चुनाव आयोग के लिए सबसे बड़े चुनाव माने जाते हैं। प्रदेश में मोटे तौर पर निकाय और पंचायत चुनाव होे चुके हैं, लेकिन उपचुनाव चलते ही रहते हैं। ऐसे में राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति काफी महत्वपूर्ण है। कुछ नगर पालिकाएं, जिनका गठन हाल ही में हुआ है। वहां भी चुनाव प्रस्तावित हैं। इसके बाद फिलहाल कोई बड़ा चुनाव आगामी दिनों में नहीं होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here