एनसीसी एटीसी शिविर – जिम्मेदारी दी नहीं जाती,ली जाती है-लेफ्टीनेंट कर्नल तजेंद्र शर्मा

0
85

एनसीसी एटीसी शिविर – जिम्मेदारी दी नहीं जाती,ली जाती है-लेफ्टीनेंट कर्नल तजेंद्र शर्मा

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 16 जुलाई,स्थानीय शास्त्री नगर स्तिथि एनसीसी यूनिट पांच राज स्वतंत्र कंपनी द्वारा दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (ए टी सी) दिनांक 15 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा हे ! उद्घाटन भाषण में एनसीसी यूनिट कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने बताया की सभी कैडेट इस दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में परेड,ड्रिल, योगा,हथियार प्रशिक्षण,एडवेंचर,लीडरशिप एवं पर्सनेलिटी डेवलपमेंट आदि के बारे में सीखेंगे !

यूनिटी डिसिप्लिन के बारे में बताते हुए कमान अधिकारी ने बताया की जिम्मेदारी दी नई जाति है जिम्मेदारी ली जाती है! इस वर्ष का प्रथम ए टी सी शिविर इस बार पांसल स्तिथ एस टेक स्कूल में आयोजित किया जा रहा हे !

प्रथम दिन लगभग 470 कैडेट ने रजिस्ट्रेशन करवाया तथा मेडिकल जांच करवाई!विश्व सर्प दिवस पर कैडेट को सर्प पकड़ने का तरीका तथा बचाव के उपाय एनिमल रेस्क्यू सेंटर के प्रेसिडेंट चमन सिंह चौहान तथा सचिव कुलदीप सिंह द्वारा बताए गए !

इस अवसर पर आरसीएम के प्रकाश छाबड़ा,एस टेक विद्यालय के डायरेक्टर राघव तोतला, प्रो के सी तोतला, मेजा गोशाला के महाराज लालजी, कुल्लड़ ग्रुप सदस्य,एएनओ लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन,लेफ्टीनेंट संजय गोधारा, लेफ्टीनेंट ताबीश अली, नारायण सिंह,गगन पत्रिया, ओम सिंह,सुबेदार अवतार सिंह,जसपाल आदि उपस्थित थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here