बगड़िया परिवार को मिले अतिशीघ्र न्याय : मारवाड़ी सम्मेलन

0
56

बगड़िया परिवार को मिले अतिशीघ्र न्याय : मारवाड़ी सम्मेलन

गौरव रक्षक/ पूजा शर्मा

गुवाहाटी 9जुलाई । पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन (पूप्रमास) ने डिब्रूगढ़ के युवा समाजसेवी तथा पशु प्रेमी विनीत बगड़िया को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसे कथित तौर पर आत्महत्या करने पर मजबूर करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पूप्रमास के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने कहा कि जिस तरह विनीत बगड़िया तथा उसके पिता को खुलेआम धमकियां दी जा रही थीं, उससे ऐसा मालूम पड़ता है कि अपराधियों को न तो पुलिस का खौफ है ना ही कानून का भय। विडंबना यह है कि पुलिस को बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद उनकी ओर से समय पर कोई कदम नहीं उठाए जाने का परिणाम आज सबके सामने है। ऐसे में इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी पूरी तरह सवालों के घेरे में है। खंडेलवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा से अपील करते हुए कहा है कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई की जाए ताकि बगड़िया परिवार को न्याय मिल सके और दिवंगत विनीत की आत्मा को शांति। खंडेलवाल ने कहा, इस मामले को हल्के में लेने वाले संबंधित पुलिस अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए, जिनकी उदासीनता के चलते डिब्रूगढ़ ने एक युवा समाजसेवी को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। उधर, सम्मेलन के प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी विवेक सांगानेरिया ने सम्मेलन परिवार की ओर से युवा समाजसेवी विनीत बगड़िया की आकस्मिक मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उसकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है। इसके अलावा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सम्मेलन परिवार उनके साथ खड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here