वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा लंदन के होटल लैंगहम, रीजेंट स्ट्रीट, में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया| डॉ वीरेंद्र शर्मा (संसद, हाउस ऑफ कॉमन) द्वारा ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ का प्रमाणपत्र मारवाह स्टूडियो के प्रेसीडेंट डॉ संदीप मारवाह को प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें लंदन की जानी मानी हस्तियां भी उपस्थित रहीं |
डॉ. संदीप मारवाह को प्राप्त यह एक विशिष्ट रिकॉर्ड है, जिन्होंने नोएडा स्थित मारवाह फिल्म एंड वीडियो प्रोडक्शन के बैनर तले अब तक 3300 लघु फिल्मों का निर्माण किया है और 100 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक फिल्म निर्माताओं को अवसर दिया है।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के प्रेसीडेंट डॉ. दिवाकर सुकुल ने कहा कि “डॉ. संदीप मारवाह के इस रिकॉर्ड को दर्ज कर एवं उन्हें इस अतुलनीय कार्य के लिए ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ का प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए हम खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं|
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र शर्मा (सांसद, हाउस ऑफ कॉमन) ने कहा कि “मैं डॉ. संदीप मारवाह को हार्दिक बधाई देता हूं, जिन्होंने फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया है| “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में दूसरी बार उन्होंने अपना नाम दर्ज करा कर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है| मैं उनको शुभकामनाएं देता हूँ एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ”
नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि “मुझे ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शामिल करने और प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए मैं सभी का आभारी हूं। मुझे इस रिकॉर्ड के योग्य समझा गया यह मेरे लिए गर्व की बात है। यह सम्मान मुझे सदैव कार्य करने की प्रेरणा देती रही है, और मैं नई उर्जा के साथ अपने इस कार्य को और आगे बढ़ाऊंगा। आपको जानकर खुशी होगी कि जल्द ही मैं तीसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुमोदन हेतु विवरण भेजूंगा|
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व्यक्तिगत, संगठनात्मक और सामाजिक प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है। यह एक सर्वोपरि अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित करता है।