निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मोबाईल लुट के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 12 चोरी की मोटर साईकिले जब्त, दर्जन भर से अधिक वारदातों का खुलासा

0
129

निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मोबाईल लुट के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 12 चोरी की मोटर साईकिले जब्त, दर्जन भर से अधिक वारदातों का खुलासा

गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा

26 जून, चित्तोडगढ

पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ प्रीति जैन ने बताया कि दिनांक 20.06.22 को प्रार्थी राहुल खटीक पिता बाबुलाल जाति खटीक उम्र 20 साल निवासी ढोरिया ने थाना कोतवाली निम्बाहेडा पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की , कि दिनाक 19.06.2022 को सुबह 08.45 ए.एम की बात है कि मैं आदर्श कोलोनी मे कोचिंग क्लास हेतु पुछने गया था। जो वापस रवाना हो रिछाला स्कुल के पास पैदल बस स्टेण्ड की तरफ जा रहा था कि एक मोटर साईकिल पर एक लड़का आया । मै मेरे मोबाईल से बात कर रहा था तभी हाथ से झपटा मार मेरा मोबाईल लुटकर भाग गया। मैं जोर-जोर से चिल्लाया मगर वो मोटर साईकिल से फरार हो गया । मेरा मोबाईल एम.आई का मॉडल एम आई नोट 11 प्रो प्लस 5 जी जिसका कलर सफेद था , वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 360 / 2022 धारा 392 भा. द. स. में दर्ज कर अनुसंधान सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक के जिम्मे किया । उपरोक्त घटना को पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ प्रीति जैन ने गम्भीरता से लेते हुये प्रकरण में लूट की वारदात का खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सान्दु व आशीष चौधरी वृताधिकारी वृत निम्बाहेड़ा के निर्देशन में कैलाश सोनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा सूरज कुमार स. उ.नि. मय पुलिस जाब्ता हैड कानिस्टेबल रतन लाल व कानिस्टेबल अशोक, अमित, रतन सिंह, ज्ञानप्रकाश की टीम गठित की गई । अनुसंधान अधिकारी सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक को जरिये मुखबीर सूचना मिली लुट का संदिग्ध व्यक्ति ईशाकाबाद चौराहे पर खड़ा है। जिस पर उक्त टीम द्वारा दिनांक 25.06.22 को संदिग्ध छोटु उर्फ लाल मोहम्मद पिता नजीर मोहम्मद उर्फ वजीर जाति मंसुरी मुसलमान उम्र 25 साल निवासी चिकारडा थाना मण्डफिया जिला चित्तौड़गढ़ को डिटेन कर गहनता से पुछताछ की गई तो लुट की वारदात करना स्वीकार किया। अभियुक्त छोटु उर्फ लाल मोहम्मद से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जब्त की गई अभियुक्त छोटु उर्फ लाल मोहम्मद ने लुट का मोबाईल युनुस पिता हमीद अली मुसलमान निवासी चिकारडा को बेचना बताया। जिस पर युनुस मुसलमान की तलाश कर तफतीश की गई बाद तफतीश के विरूद्ध जुर्म धारा 392, 411, 414 ना. दस का अपराध प्रमाणित पाया जाने से अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त मोबाईल बरामद कर जब्त किया गया। मामले हाजा में गिरफ्तार शुदा अभियुक्त छोटु उर्फ लाल मोहम्मद व युनुस की थाना मण्डफिया से सजायानी रेकार्ड प्राप्त किया गया तो अभियुक्त छोटु उर्फ लाल मोहम्मद के खिलाफ पूर्व में चोरी नकबजनी के आधा दर्जन तथा युनुस के खिलाफ 17 प्रकरणों में पूर्व में चालान होना पाया। गिरफ्तार शुदा हर दोनों अभियुक्तों से गहनता से अनुसंधान कर हर दोनों अभियुक्तगणों से चोरी की 11 मोटर साईकिले बरामद कर धारा 102 द.प्र.स. मे जब्त की गई। उक्त मोटर साईकिल अभियुक्तगणों ने निम्बाहेडा कस्वा, मांगरोल, धीनवा चित्तौड़गढ़, नीमच मन्दसौर एम.पी. में अलग-अलग जगह से चोरी करना बताया है.

▪️जब्तशुदा चोरी की मोटर साईकिल

1. मोटर साईकिल एक बजाज कम्पनी की सिटी 100 बिना नम्बरी, हेड लाईट टुटी हुई जिसके चैचिस नम्बर DFFBLB23843य इंजन नम्बर DEMBH1105491 है।

2. मोटर साईकिल एक हिरो कम्पनी की एच.एफ. डिलक्स, बरंग काला, लाल पटटे बिना नम्बरी जिसके चैचिस नम्बर MBLHAILAJE4K05369 व इंजन नम्बर HAJIEPY4L08261 है।

3. मोटर साईकिल एक बजाज डिस्कवर 100, नरंग काला, लाल पटटे बिना नम्बरी, जिसक चैचिस नम्बरMD2DSPAZZTPJ60179 व इंजन नम्बर JBUBTJ24944 है।

4. मोटर साईकिल एक बजाज प्लेटिना, बरंग काला, सिल्वर पटटी, बिना नम्बरी जिसके चैचिस नम्बर MD2DDDZZZSPH65884 व इंजन नम्बर DUUDSH69445 है।

5. मोटर साईकिल एक हिरो होण्डा कम्पनी स्पेण्डर प्लस, बरंग काला, बिना नम्बरी जिसके चैचिस नम्बर MBLHA10EE89L12429 व इंजन नम्बर HA10EA89120286 है।

6. मोटर साईकिल एक बजाज प्लेटिना, बरंग काला, सफेद सिल्वर पटटी, बिना नम्बरी जिसका चैचिस नम्बर MD2DDDZZZUPE79508 व इंजन नम्बर DZUBVE58363 है।

7. मोटर साईकिल एक हिरो स्पेण्डर प्रो कम्पनी, बरंग काला, ब्ल्यू पटटी, बिना नम्बरी जिसके चैचिस नम्बर MBLHA10A3D9K05990 व इंजन नम्बर HATOELD9K07958 है।

8. मोटर साईकिल एक हिरो कम्पनी की एच.एफ. डिलक्स, बरंग काला, लाल पटटे बिना नम्बरी जिसके चैचिस नम्बर MBLHALATG4817833 व इंजन नम्बर HALHEJG4B17728 है।

9. मोटर साईकिल एक हिरो होण्डा कम्पनी स्पेण्डर प्लस, बरंग काला, सफेद नीले पटटे बिना नम्बरी जिसके चैचिस नम्बर 07F1600609 इंजन नम्बर 07F15M16787 है।

10 मोटर साइकिल एक हिरो स्पेण्डर प्रो. बरंग काला बिना नम्बरी जिसके इंजन नम्बर HAIOELCHH34880

11. मोटर साईकिल एक हिरो एच. एफ डिलक्स, बरंग लाल, बिना नम्बरी जिसके चैचिस नम्बर ●MBHAROS6913372 व इंजन नम्बर HA11EP39H13119 है। 12. मोटर साईकिल एक हिरो होण्डा कम्पनी की स्पेण्डर प्लस, बरंग सिल्वर, नीले पटटे, बिना

नम्बरी, जिसके चैचिस नम्बर MBLHA10E39HE27324 व इंजन नम्बर HA10EA9HE72082

है। मोटर साईकिल में आगे के दोनों इण्डीकेटर टुटे हुये है।

▪️गिरफ्तार शुदा अभियुक्त

1. छोटु उर्फ लाल मोहम्मद पिता नजीर मोहम्मद उर्फ वजीर जाति मंसुरी मुसलमान उम्र 25 साल निवासी चिकारडा थाना मण्डफिया जिला चित्तौडगढ़

2. युनुस पिता हमीद अली जाति सयैद मुसलमान उम्र 24 साल निवासी चिकारडा थाना मण्डफिया जिला चित्तौडगढ़

▪️पुलिस टीम :

1. सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक

2. श्री रतन लाल हैड कानि. 1030

3. अशोक कानि. 891

4. श्री रतन सिंह कानि. 586

5. अमित कानि. 1596

6. ज्ञानप्रकाश कानि. 337

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here