भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा पर 17 मई से 25 जून तक कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 14 जून:
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वाधान में जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर दिनांक 17 मई 2022 से 25 जून 2022 तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी भीलवाड़ा पर आयोजित किया जा रहा है ।
जिसमें लगभग 250 संभागी भाग ले रहे हैं। शिविर में मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, साज सज्जा, सिलाई, डांस वेस्टर्न, डांस राजस्थानी, सॉफ्ट टॉयज, का प्रशिक्षण दक्ष शिक्षकों के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व धूम्रपान निषेध दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस, महाराणा प्रताप जयंती, व विभिन्न दिवसों का आयोजन किया गया तथा आज दिनांक 14 जून 2022 को ब्यूटी पार्लर में दुल्हन बनाओ प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया । इस शिविर में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संभागी को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा । शिविर का संचालन श्री विनोद कुमार घारू जिला संगठन आयुक्त स्काउट जिला मुख्यालय भीलवाड़ा द्वारा किया जा रहा है । शिविर में आयुष सैनी, मोहिता लड्ढा रामकन्या जीनगर, फरीन लोहार, नाज़नीन, दीक्षा चौहान, शीबा जांगिड़, तस्कीन निशा, दीपक सेन व सीमा जयसवाल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।