भीलवाड़ा में एक महिला की रेल से कट कर मौत हो गई
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 13 जून : चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । बता दें कि घर से झांतला माता के दर्शन करने जाने की बात कहकर महिला घर से निकली थी । हादसे की सूचना पर कोतवाली , प्रताप नगर व जीआरपी मौके पर पहुंची । शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है । उधर , मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई । मिली जानकारी के अनुसार जयपुर – उदयपुर होली डे सुपरफास्ट ट्रेन भीलवाड़ा स्टेशन से रवाना होकर चित्तौडग़ढ़ रेलमार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंची थी कि एक महिला ट्रैक क्रॉस करते समय चपेट में आ गई । हादसे में महिला की मौत मौके पर ही हो गई । हादसे की खबर सुनकर लोगों की भीड़ जुटने लग गई । सूचना पर कोतवाली , प्रताप नगर , जीआरपी मौके पर पहुंची । पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान ओडों का खेड़ा निवासी सरजू 55 पत्नी सूरता ओड के रूप में कर ली गई । परिजन भी मौके पर पहुंच गये । जहां पुलिस को इन परिजनों ने बताया कि सरजू ओड़ सुबह झांतला माता के दर्शन करने चित्तौडग़ढ़ जाने की बात कहकर घर से निकली थी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।