इंदिरा रसोई की सभी व्यवस्थाएं उत्तम — जिला कलेक्टर आशीष मोदी
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
5 जून भीलवाड़ा : मानव सेवा समिति के तत्वाधान में संचालित इंदिरा रसोई का आज प्रातः जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं सुश्री प्रिषा मोदी नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा की मानव सेवा समिति द्वारा संचालित इंदिरा विषय की सभी व्यवस्थाएं उत्तम है एवं साफ-सफाई संतोषजनक है राजस्थान के मुख्यमंत्री का आवाहन है कोई भूखा ना सोए उसके तहत आमजन से अपील है की सभी इंदिरा रसोई का भरपूर लाभ उठाएं ।
संस्थान अध्यक्ष हेमंत आचलिया ने बताया कि जिला कलेक्टर आशीष मोदी स्वयं भोजन कर रहे व्यक्तियों को भोजन परोसा एवं भोजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली
संस्थान सचिव मंजू पोखरना ने बताया कि महात्मा गांधी चिकित्सालय प्रांगण में चल रही इंदिरा रसोई में निशुल्क भोजन परोसा जा रहा है तथा सरकार से मिलने वाला अनुदान भी नहीं लिया जा रहा है जिसकी जिला कलेक्टर ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी व परियोजना अधिकारी अमृत लाल खटीक भी जिला कलेक्टर के साथ भोजन परोसने में सहयोग किया ।
कार्यक्रम में इंदिरा रसोई के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह पोखरना समाजसेवी अशोक पोखरना हिम्मत बापना रमेश रामू सोनी कमल जैन पुष्पा शर्मा मीरा अध्यक्ष चंद्र राका मंजू राठोड राजीव गुप्ता अंजू शाह दीपमाला लोट डॉक्टर अरुण गोड डॉक्टर चेतन गोस्वामी दुर्गेश पानेरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।