▪️संगीत के एक महायुग के रचियिता का निधन,
▪️दिग्गज संगीत निर्देशक और गायक बप्पी लहरी का निधन
▪️मुंबई के एक अस्पताल में थे एक माह से भर्ती
राजेंद्र शर्मा/गौरव रक्षक
मुंबई, 16 फरवरी,2022
बॉलीवुड के दिग्गद संगीत निर्देशक और गायक बप्पी लहरी का निधन हो गया है।
बप्पी लहरी को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका इलाज चल रहा था। बप्पी लहरी ने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
बप्पी लहरी ने कई सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिया था। उन्होंन फिल्म बागी-3 में भी संगीत दिया था।बप्पी लहरी को उन गायकों में गिना जाता है जिन्होंने बॉलीवुड में डिस्को को पहचान दी।
उन्होंने कई गाने भी गाए, जिसमे चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना…, तुम्हारा प्यार चाहिए.., मुझे जीने के लिए.., डिस्को- डांसर.., शराबी.. काफी सुपरहिट हुए थे।
फिल्म बागी-3 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के लिए बप्पी दा ने भंकास गाना गाया था थो जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
अस्पताल के डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया कि बप्पी लहरी को पिछले महीने अस्पताल में एक महीने के लिए भर्ती कराया गया था। हालांकि सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत एक बार फिर से अचानक बिगड़ गई और उनके घर पर एक डॉक्टर को बुलाया गया। जिसके बाद बप्पी लहरी को फिर से अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। बप्पी लहरी को कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं थीं।
बता दें कि बप्पी लहरी को पिछले साल भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उस वक्त वह कोरोना संक्रमित हुए थे। हालांकि, कुछ ही समय के बाद बप्पी लहरी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
यही नहीं पिछले साल सितंबर माह में बप्पी लहरी को बोलने में दिक्कत हो रही थी और वह बोल नहीं पा रहे थे इसकी वजह से भी वह खबरों में आए थे।
लेकिन बाद में बप्पी लहरी ने बयान जारी करके कहा था कि यह खबर गलत है।
उन्होंने कहा था कि यह दिल को दुखाने वाली बात है कि कुछ मीडिया हाउस मेरे बारे में गलत रिपोर्टिंग कर रहे हैं। फैंस और चाहने वालों के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं।
80 और 90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले संगीतकार और गायक थे बप्पी लाहरी।
अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी ने बताया कि “उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। उनकी मृत्यु हो गई। आधी रात से कुछ समय पहले ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण उनकी मौत हुई है।
27 नवम्बर 1952 कोलकत्ता में जन्में बप्पी लहरी ने अपने अलग अंदाज की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी।
लोगों के बीच उनकी पहचान एक ऐसे संगीतकार की है, जो हमेशा सोने के आभूषणों से लदे रहते हैं। उन्होंने अपने सफर के दौरान कई हिट सॉन्ग गाए हैं।
उन्होंने अमर संगीत, आशा ओ भालोबाशा, अमर तुमी, अमर प्रेम, मंदिरा, बदनाम, रक्तलेखा, प्रिया जैसी बंगाली फिल्मों में हिट गाने दिए।
वह 1980 और 1990 के दशक में वारदात, डिस्को डांसर, नमक हलाल, शराबी, डांस डांस, कमांडो, साहेब, गैंग लीडर, सैलाब जैसे फिल्मी साउंडट्रैक के साथ लोकप्रिय हुए थे।