रायला पुलिस को मिली बड़ी सफलता… मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार ,24 मोटरसाइकिल बरामद ।
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
18 जनवरी भीलवाड़ा
रायला पुलिस के अनुसार दिनांक 17 /1 2022 को प्रार्थी प्रभु लाल कुमावत निवासी सरदार नगर थाना बनेड़ा ने रिपोर्ट पेश की ,कि मेरी मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स तेजाजी मंदिर के दर्शन करने गए थे । कुछ देर बाद वापस जाकर देखा तो मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली। जिसको कोई बदमाश चोरी कर ले गया ।
जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की । जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा आदर्श सिद्धू द्वारा वारदात को गंभीरता से लिया जा कर तत्काल अपराधियों की धरपकड़ तथा वारदात का खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा श्रीमती चंचल मिश्रा व लोकेश मीणा वृत्त अधिकारी गुलाबपुरा के निर्देशन में टीम का गठन करने के निर्देश दिए ।
घटना के खुलासा हेतु गहनता से छानबीन की गई। एवं मुखबिर से सूचना जुटाई गई । सूचना के अनुसार पांचू लाल उर्फ पीके बैरवा व बाबूलाल उर्फ कमलेश बैरवा को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की गई, तो दोनों ने घटना करना कबूल किया एवं उनके द्वारा गुलाबपुरा ,विजय नगर, मांडल ,शंभूगढ़, आसींद तथा आसपास के थाना सर्किल में मोटरसाइकिलें की चोरी की वारदात करना स्वीकार किया । इसके अलावा इन चोरों से और भी कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। जिसके लिए गहनता से पूछताछ की जा रही है । इन चोरों से 24 मोटरसाइकिलें बरामद की गई ।यह चोर मंदिरों, पार्क व भीड़भाड़ वाली जगहों से मोटरसाइकिलें का लॉक तोड़ कर चुरा कर ले जाते थे। जिसके आदतन अपराधी हैं ।