मावट की बारिश ने बढ़ाया सर्दी का अहसास, अलाव बचा सहारा
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा/ 06 जनवरी 2022
सर्दी के मौसम में मावठ की बारिश ने ठिठुरन और ज्यादा बढ़ा दी है। रातभर रूक-रुककर चला बूंदाबांदी और फुहारों का दौर आज गुरुवार सुबह तक जारी रहा है। शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाको में हुई मावट की बारिश से तापमान में गिरावट आई है।
भीलवाड़ा शहर, गंगापुर, कोटड़ी, माण्डल, बिजौलिया क्षेत्र में बुधवार शाम के समय से मौसम का मिजाज बदल गया था। शाम के समय ही आसमान में बादल छा गए। रात करीब 9 बजे बाद फुहारे ओर बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो रातभर रूक-रूककर जारी रही। आज गुरुवार सुबह के समय भी आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे, जिस कारण 11 बजे तक कोहरा पसरा रहा। रिमझिम और बूंदाबादी का दौर अब भी चल रहा है। वहीं धुंध के कारण दूर तक दिखाई देना भी मुश्किल हो गया।
मावठ की बारिश ओर धुंध के कारण सर्दी का असर बढ़ गया है। सर्द हवाओं व ठंड के मारे कपकम्पी छूट रही है। तापमान में 5 डिग्री की गिरावट के साथ 16 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पंहुच गया है। इससे भी ठंड का असर बढ़ा है और लोग सर्दी से बचाव के जतन में जुटे हुए है। सुबह के समय दफ्तर या काम से निकलने वाले लोगों को ठंड के साथ ही बारिश से बचाव के लिए भी कपड़े पहनने पड़े।
वहीं मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए है। कृषि विभाग के उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि मावठ की बारिश से फ़सलो को फायदा ही होगा। इन दिनों फ़सलो को सिंचाई की जरूरत है और बारिश से फसलें अच्छी होगी।