राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेनीवाल आई झीगर बड़ी
पीड़िता ओर उसके परिजनों से ली घटना क्रम की जानकारी
विद्यालय का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से की चर्चा
सीकर 20 अक्टूबर। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल बुधवार को झीगर बड़ी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से स्कूल के ही पैराटीचर द्वारा गलत हरकत करने के प्रकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अध्यक्ष बेनीवाल ने पीड़िता और उसके परिवारजनों से बातचीत की तथा विद्यालय की अन्य छात्राओं से भी घटना क्रम की वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि सीकर के ग्रामीण क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल के पैरा टीचर द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास करने के मामले में राज्य बाल आयोग ने त्वरित संज्ञान लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट जिला पुलिस अधीक्षक से मांगी गई। इसके बाद आज सीकर आकर नाबालिग पीड़िता और उसके परिवारजनों से बारीकी से बातचीत की। साथ ही जिस विद्यालय में नाबालिग पढ़ती है, उस विद्यालय की अन्य छात्राओं से भी अलग से बात की गई है कि उनके साथ भी शिक्षक द्वारा गलत हरकत करने का प्रयास किया गया है या नहीं। बेनीवाल ने कहा कि शिक्षा का मंदिर माने जाने वाले विद्यालय में माता-पिता अपने बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए उन्हें भेजते हैं, लेकिन वहां उनके साथ ऎसी हरकत होना गंभीर बात है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
अध्यक्ष बेनीवाल ने कहा कि विद्यालय में ऎसे अपराधों की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए राज्य बाल आयोग एक कार्य योजना बना रहा है कि सभी विद्यालयों में ऎसे मामलों के प्रति जागरूकता प्रदान की जाएगी और उन्हें जानकारी दी जायेगी की बच्चियों को गलत नियत से देखने पर इसकी शिकायत कहां पर दर्ज करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य बाल आयोग इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन से अपील करता है कि मामले में जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश किया जाए।
विद्यालय के प्राधानाचार्य रामकरण ढाका ने अध्यक्ष बेनीवाल को बताया कि विद्यालय में कुल सात अध्यापकों का स्टाफ है। विद्यालय में कुल 116 छत्र-छात्राओं का नामांकन है।
इस दौरान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा, पीआरओ पूरण मल, बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक प्रियंका पारीक, उप निदेशक राज्य बाल संरक्षण आयोग जयपुर पवन कुमार पूनियां, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) लालचंद नहलिया, पीईओ प्रमोद कुमारी महला, पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) वीरेन्द्र शर्मा, विकास अधिकारी धोद सीताराम खारिया, पुलिस उप निरीक्षक सदर सुनिल कुमार जांगिड़ उपस्थित रहें।