(फ़ाइल फ़ोटो)
बढ़ेगी ताकत: आकाश मिसाइल के प्राइम संस्करण का सफल परीक्षण, हवाई लक्ष्यों पर लगाया सटीक निशाना
सेना और वायुसेना की मारक क्षमता में और इजाफा हुआ है। पहले से सेना में शामिल आकाश मिसाइल के एक नए संस्करण मिसाइल ‘आकाश प्राइम’ का सोमवार को ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण केंद्र में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने मानव रहित डमी आकाशीय लक्ष्य को इंटरसेप्ट किया और सटीक निशाना साध कर उसे ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल का फ्लाइट टेस्ट शाम करीब 4:30 बजे किया गया। मौजूदा आकाश मिसाइल सिस्टम के मुकाबले आकाश प्राइम स्वदेशी उन्नत सटीकता वाले उपकरण से लैस है। इसके अलावा अधिक ऊंचाई पर कम तापमान में भी इसका प्रदर्शन भरोसेमंद है। मौजूदा आकाश मिसाइल के ग्राउंड सिस्टम में बदलाव कर इसका फ्लाइट टेस्ट किया गया है। आकाश प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, सेना, वायुसेना सहित इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है। डीआरडीओ के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी ने भी इस मिसाइल के सफल परीक्षण में जुटी टीम को बधाई दी है।