अजय माकन जिस तरह से नियुक्तियां करवाना चाहते हैं उस पर अशोक गहलोत ने नाराजगी जताई अजय माकन से बातचीत करना बंद कर दी ।

0
47

अजय माकन जिस तरह से नियुक्तियां करवाना चाहते हैं उस पर अशोक गहलोत ने नाराजगी जताई अजय माकन से बातचीत करना बंद कर दी ।

अजय माकन जिस तरह से नियुक्तियां करवाना चाहते हैं उस पर अशोक गहलोत ने नाराजगी जताई है। यही कारण है कि गहलोत पिछले एक सप्ताह से माकन से बात नहीं कर रहे हैं। सचिन पायलट भी नाराज हैं।

कांग्रेस आलाकमान राजस्थान के सियासी संग्राम का हल निकालने में नाकाम साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान खत्म कराने के लिए जिन प्रदेश प्रभारी अजय माकन को जिम्मा सौंपा गया था, अब वही विवादों में आ गए। माकन जिस तरह से नियुक्तियां करवाना चाहते हैं, उस पर गहलोत ने नाराजगी जताई है। यही कारण है कि गहलोत पिछले एक सप्ताह से माकन से बात नहीं कर रहे हैं। माकन ने उनसे बात करने की कई बार कोशिश की, लेकिन सीएम उपलब्ध नहीं हो सके। उधर, संगठन में नियुक्तियों के लिए माकन ने जो नाम प्रदेश नेतृत्व के समक्ष रखे हैं, उनको लेकर पायलट के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी आपत्ति हैं। यही कारण है कि बार-बार तारीख देने के बावजूद माकन सत्ता और संगठन में नियुक्तियां नहीं करवा पा रहे है। गहलोत सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि माकन से न तो सीएम बात कर रहे और न ही वे पायलट और डोटासरा की प्राथमिकता में हैं। उधर, शनिवार को तीन विधायकों ने पायलट से मुलाकात की। इनमें हरीश मीणा,विरेंद्र सिंह और वेदप्रकाश सोलंकी शामिल हैं।

▪️माकन की जिद से नाराज नेता

माकन जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर अवधेश शर्मा को नियुक्त करवाना चाहते हैं। जबकि राज्य और जयपुर के अधिकांश नेता शर्मा की नियुक्ति के खिलाफ है। शुक्रवार को शर्मा ने मुख्य सचेतक महेश जोशी के साथ दिल्ली में माकन से मुलाकात की। माकन के साथ ही जोशी भी शर्मा को अध्यक्ष बनवाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। इसी तरह सरकार में नियुक्तियों को लेकर भी माकन ने कई ऐसे नाम सीएम तक भेजे हैं, जो विवादास्पद हैं। सीएम उन्हें पसंद नहीं करते हैं, लेकिन माकन जिद पर अड़े हुए हैं। इसी बीच, विधायक विरेंद्र सिंह, हरीश मीणा, जीआर खटाना व वेदप्रकाश सोलंकी ने पायलट से मुलाकात की। पायलट खेमे के नेताओं ने आलाकमान द्वारा सीएम से सत्ता व संगठन को लेकर फैसले नहीं करा पाने पर नाराजगी जताई है।

▪️पायलट के समर्थन में होर्डिंग्स लगे

सीएम के साथ चल रही खींचतान के बीच पायलट समर्थकों ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स लगवाए हैं। इन होर्डिंग्स पर फोटो के साथ लिखा है। पायलट आ रहा है। कुछ होर्डिंग्स पर पायलट को भावी सीएम भी बताया गया है। सूत्रों के अनुसार, रणनीति के तहत यह होर्डिंग्स लगाए गए हैं। मीणा समाज की कई महिलाओं ने शनिवार को पायलट के निवासी पर पहुंचकर परंपरागत लोकनृत्य करने के साथ ही गीत गाए। यह एक तरह से सीएम खेमे के लिए संदेश है। क्योंकि पिछले दिनों सीएम समर्थक निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के लिए कहा था कि वह एक जाति विशेष की राजनीति करते हैं। इसके बाद पांच मीणा विधायकों ने पायलट के समर्थन में बयान दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here