गृहमंत्री जी ऐसे में साख तो गिर रही है ?? सतना में चल रही है समांतर भाजपा

0
27

गृहमंत्री जी ऐसे में साख तो गिर रही है ??
सतना में चल रही है समांतर भाजपा


सतना- गुटबाजी और क्षत्रपो के चलते बदहाल हुई कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह आज संघ और भाजपा पर तंज कस रहे हैं । उनके इस तंत्र को अगर भाजपा हंसी में उड़ा रही है तो यह उनका अति आत्मविश्वास है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और हिंदुत्व के ध्रुवीकरण के चलते विजय रथ पर सवार भाजपा अपनी जमीनी सच्चाई से मुंह फेर रही है । कांग्रेस की तंज पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का यह कहना है कि पार्टी की कोई साख नहीं गिर रही, प्रक्षेक सच्चाई से परे मान रहे हैं । गृहमंत्री के सहयोगी व विंध्य क्षेत्र से इकलौते मंत्री रामखेलावन पटेल ने तो यह पार्टी को दो घडो में बांट दिया है
ऐसा लगता है कि उनकी अनुआई मैं यहां समांतर भाजपा चल रही है । यह नजारा रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरदडीह में देखने को मिला जब मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, सांसद की बहू सुधा सिंह, व सांसद अनुज के आतिथ्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई । वहीं टेढ़गवा के कोरीगवा में 74.26 लाख रुपए की लागत से बनी 1.415 लंबी प्रधानमंत्री सड़क का लोकार्पण भी किया गया ।आश्चर्य इस बात का है कि अपने आपको केडरबेस व अनुशासित कहने वाली भाजपा के मंत्री के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधानसभा विक्रम सिंह “विक्की भैया” भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, एवं भाजपा कोटर के मंडल अध्यक्ष रामकिशन तिवारी को आमंत्रित नहीं किया गया । यह भी इतिहास ही होगा जब कोई मंत्री सरकारी सड़क का लोकार्पण करें और उसी दल का क्षेत्रीय विधायक मौजूद न हो । गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज भाजपा के बड़े नेता व संकट मोचन माने जाते हैं ,लेकिन विंध्य में भाजपा आपसी गुटबाजी के चलते कमजोर हो रही है, मंत्री विकासकार्यों के बजाय गुटबाजी में एक वर्ग के नेतृत्व करता नजर आ रहे हैं । वही पुराने भाजपाइयों का कहना है कि यह तो प. दीनदयाल उपाध्याय वाली भाजपा नहीं हो सकती ।

रिपोर्ट:_ शिवभानु सिंह बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here