रिपोर्ट- अभिषेक गुप्ता

इलाके में फायरिंग का मामला। युवती का नाम है गरिमा। बीएससी फाइनल ईयर के एग्जाम देने पहुंची थी। झुंझुनू की रहने वाली है युवती। बदमाश रेकी कर दिया वारदात को अंजाम । आरोपी को लिया हिरासत में धौलपुर का बताया जा रहा है बदमाश, आदर्श नगर थाना पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ, गंभीर घायल युवती को कराया अस्पताल में भर्ती



