▪️ग्रामीणों ने लगाया बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों पर आरोप
बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रंनवासा में 11 केवी विद्युत लाइन टूट कर गिर जाने से 3 दर्जन भैंसों की मौके पर मौत हो गई जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए विद्युत सप्लाई बंद करवा दी गई थी यह घटना रात्रि 7:00 से 8:00 बजे के करीब हुई थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी विभागीय अधिकारियों को सूचना देने पर भी 10:00 बजे तक नहीं पहुंचा कोई भी कर्मचारी या अधिकारी नहीं ग्रामीण राधेश्याम जानकीलाल अन्य लोगों द्वारा थाना अधिकारी भंवरगढ़ को रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर एक प्रार्थना पत्र लिखा गया है जिसमें ग्राम रणवासा में ग्राम के मध्य तलाई में पूरे गांव की भेंटे बैठी हुई थी 14 सितंबर 2020 को शाम लगभग 7:00 से 8:00 बजे के आसपास गांव में से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर तलाई में बैठी भैसों पर गिर गया जिससे भैसो की मौके पर ही मौत हो गई जो पशु घायल है उन्हें 8:00 बजे पशु चिकित्सालय भेजा गया मृतक भैसों की कीमत इस प्रकार है महावीर ₹250000 राधेश्याम 150000 रु जानकीलाल ₹230000 मोहन सिंह ₹200000 राम सिंह ₹50000 सुखबीर सिंह ₹50000 खेमराज ₹100000 प्रेमराज 150000 रामस्वरूप 150000 काजोल 50,000 इससे पूर्व भी विद्युत विभाग को उपरोक्त लाइन के विषय में अवगत करा दिया गया था लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्राम वासियों की लगभग 15 लाख कीमत की भैंस मर गई हैं ग्रामीणों द्वारा भंवरगढ़ थाना अधिकारी को विभाग की लापरवाही से मरी हुई 28भैसों के मुआवजे व विद्युतविभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है
रणवासा रणीवासी के ग्रामीणों ने 10 तारीख को जिला मुख्यालय पर जाकर विद्युत विभाग के एससी को भी विद्युत विभाग की लाइन के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई क्योंकि गांव में होकर निकल रही 11 केवी लाइन सप्ताह में चार पांच बार तार टूटने से हॉट हो जाती है जिससे किसानों को भी अपने खेतों में पानी देने में भारी दिक्कत आती है क्योंकि विद्युत आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने से किसानों की फसलें भी सूख रही है 40 वर्ष पूर्व डली लाइन पर आज तक विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस नहीं किया गया है गांव के अंदर मेन रोड पर से मात्र 15 फुट की ऊंचाई पर ही लाइन के तार झूल रहे हैं वह कई जगह से लाइन क्षतिग्रस्त भी हो रही है जिसकी भी सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दे दी गई थी पर उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है विद्युत विभाग भंवरगढ़ के कर्मचारी कोई भी फोन नहीं उठाते हैं जिससे अगर कोई लाइन फाल्ट हो जाए तो उसकी सूचना किसे दें11 केवी लाइन के झूलते हुए तार विद्युत विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को नजर नहीं आते हैं समय रहते अगर व्यवस्था नहीं सुधरी और तारों को सही नहीं किया गया तो कोई दिन बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है गत रात्रि को अगर विद्युत लाइन बंद नहीं कराई जाती तो शायद गांव में बड़ा हादसा भी हो सकता था क्योंकि 11 केवी लाइन का तार टूट कर गांव के स्थित बनी हुई तलाई में गिर गया था वह आधा भाग रोड से टच भी हो रहा था जिससे कई मकानों में करंट के झटके भी लगे हैं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है
रणवा सा गांव में 28 भैंसों मौत के मामले में गुर्जर समाज में भारी आक्रोश क्योंकि जिन 28 देशों की मौत हुई है वह सभी लोग गुर्जर समुदाय से आते हैं उनका आजीविका का पालन ही इन देशों पर ही निर्भर था दूध बेच कर अपना जीवन यापन करते थे प्रशासन से गुजर समाज द्वारा उचित मुआवजे की मांग भी की गई है गुर्जर समाज के लोगों ने बताया कि अगर समय रहते प्रशासन ने हमारी कोई मदद नहीं की तो आगे जाकर गुर्जर समाज वह ग्रामीणों द्वारा द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा
थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रात्रि में हेड कांस्टेबल किशन सिंह के नेतृत्व में टीम को बेचकर मौका स्थिति को दिखाया गया था वहां पर कुछ पैसे मरी हुई पड़ी हुई थी ग्रामीणों ने रात को ही एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी वह सुबह चिकित्सा विभाग को ले जाकर डॉक्टरी मुआयना करवाया गया ग्रामीणों की रिपोर्ट पर उचित कार्रवाई की जाएगी
सहायकअभियंता नागेंद्र कुमार ने बताया कि मुझे सूचना मिली है कि 21 भैंसों की मौत हो चुकी है मैंने वहां पर तकनीकी सहायक कर्मचारी को भेजकर मौका स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भेजा है वह मौका स्थिति देखकर मुझे बताएंगे मुआवजे के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी
पूर्व विधायक ललित मीणा ने रणवा सा गांव पहुंचकर पशुपालकों को सांत्वना दी व मुआवजे के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया पूर्व विधायक ललित मीणा ने बताया कि भैंसों की मौत में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही नजर आ रही है अगर समय रहते विद्युत प्रशासन नहीं चेता तो क्षेत्र में कई जगह पर बड़े हादसे हो सकते हैं विद्युत लाइन पूरी क्षतिग्रस्तहो चुकी हैजल्द ही अगर 11 केवी लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।