महात्मा गांधी नरेगा कार्यो का किया सघन निरीक्षण,श्रमिकों को कार्य के लिए किया प्रेरित

0
20

महात्मा गांधी नरेगा कार्यो का किया सघन निरीक्षण,श्रमिकों को कार्य के लिए किया प्रेरित

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यो की गुणवत्ता अपेक्षित स्तर की बनाये रखने हेतु तथा श्रमिकों को अधिक से अधिक पूरी मजदूरी मिल सके इस हेतु उन्हे समय पर टास्क पूरी करने के लिए प्रेरित करने के

उद्धेष्य से राज्य स्तर के निर्देषानुसार दिनांक 19.6.20 को पूरे जिले में एक साथ सभी प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करवाया गया ।

निरीक्षण में पूरे जिले में चल रहे कार्यो पर रेन्डमली 144 दलों द्वारा आंवटित ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। सभी दल प्रातः 6.00 बजे कार्य स्थलो पर पहूचे तथा कार्यो का निरीक्षण किया । इन 144 पर्यवेक्षकों द्वारा 708 कार्यो का निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ।

जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोपाल राम बिरडा ने पंचायत समिति मांडल की ग्राम पंचायत मेजा के प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण किया । मेजा में ही प्रगतिरत कार्य ‘मेजा से बागौर रास्ते पर मिट्टी कार्य‘ पर स्वंय श्रमिकों के साथ कार्य कर श्रमिकों को टास्क समय पर पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया ताकि उन्हे पूरी मजदूरी मिल सकें। इसी के साथ मेजा में चल रहे चारागाह विकास कार्य ,बडी आलोलाई नाडी का जिणोद्धार कार्य आदि का निरीक्षण किया व श्रमिकों से चर्चा कर टास्क पूरी करने के लिए प्रेरित किया ।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बिरडा ने बताया की इस निरीक्षण का मुख्य उद्वेष्य जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्मिको को सजग करना है ताकि सभी श्रमिक कार्य स्थल पर समय से उपस्थित हो ,कार्य प्रारम्भ होने पर मेट द्वारा प्रत्येक श्रमिक को लेआउट देकर नियोजित किया जावे तथा उन्हे बताया जावे की वह किस प्रकार अपनी टास्क पूर्ण करे ताकि उन्हे पूरी मजदूरी 220 रू मिल सकें ।

पखवाडा समाप्ति पर तथा पखवाडे के मध्य में कार्य का माप लेकर मेट द्वारा श्रमिकों को किये गये कार्य से अर्जित मजदूरी से अवगत करा दिया जावे ओर यदि प्रस्तावित भुगतान 220 रू से कम है ता उन्हे शेष बचे टास्क को पखवाडा समाप्ति तक पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया जावे अर्थात पूरा कार्य करवा कर पूरी मजदूरी का भुगतान किया जावे। यह भी आवष्यक है कि श्रमिको द्वारा किये गये कार्यो से गांवों के लिए उपयोगी सम्पति का सृजन हो ।

कोरोना महामारी के दौरान गांवो में महात्मा गांधी नरेगा योजना आजीविका का आधार बनी हुई है अतः उक्त कार्यस्थलों पर राज्य सरकार द्वारा कोविड -19 को लेकर दिये निर्देष जिनमें श्रमिकों द्वारा मास्क व गमछे के उपयोग ,सोषियल डिस्टेंसिग की पालना ,बार बार साबुन से हाथ धोने आदि बिन्दुओ की पालना करवाई जावे

सम्पूर्ण जिले में किये गये सघन निरीक्षण द्वारा नरेगा कार्यस्थल पर जाकर कार्यस्थ्ल प्रबन्धन व गुणवत्ता मेे सुधार लाना है न कि कमियंा निकालकर कार्यवाही करना । अतः जिले में सभी 144 निरीक्षण अधिकारियों द्वारा मौके पर पाई गई कमियों के सम्बन्ध में मेटों ,श्रमिकों व पंचायत कार्मिकों को सुधार हेतु आवष्यक निर्देष दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here