रिपोर्ट – उमा बिसेन रायपुर (वेस्ट)
तारीख – 20 मई 2020
रायपुर छ्तीसगढ़ में तूफ़ान का असर मामूली ही रहेगा। मौसम के वैज्ञानकों के द्वारा पता चला है कि प्रदेश से तूफ़ान कि अधिक दूरी होने के कारण सिर्फ उड़ीसा से लगे कुछ जिलों या फिर उत्तरी इलाकों में बारिश होने संभावना दिख रही है।
मंगलवार को यानी की कल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की धीमी बारिश हुई है। इन प्रदेशों में गरियाबंद, बरमकेला में तीन सेंटीमीटर,कोटा, सहसपुर लोहारा नवघड़, साजा में दो सेमी मैनपुर, कतेकल्यान,धमधा में भी बारिश हुई। हालाकि देखा जाए तो न्यू नतम तापमान में प्रदेश के रायपुर और बिलासपुर में कुछ विशेष परिवर्तन नहीं हुऐ है।बताया जा रहा है कि रायपुर ,बिलासपुर और दुर्ग संभगो में उल्लेखनीय काम और शेष संभागों में सामान्य ही रहा है।
यह भी कहा जा रहा है कि चक्रवर्ती तूफ़ान मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तर पूर्व दिशा में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से पिछले घंटे में गतिमान रहा है। यह पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पारादीप से दक्षिण मैं 480 किलोमीटर दूर दिखा से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 630 किलोमीटर दूर और खेपुपरा बंगाल देश में दक्षिण दक्षिण पश्चिम दिशा में 750 किलोमीटर दूर स्थित है।
इसमें सभी अधिकतम वायु गति चक्रवात के केंद्र के दीवार में 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस चक्रवात के कारण प्रदेश में हल्की नमी आ गई है। नमी आने के कारण कई स्थानों पर वर्षा होने के आसार दिख रहे हैं। और गरज चमक भी हो सकती है।