लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक्सप्रेस-वे का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता का जायजा लिया

0
13
रिपोर्ट  उमा बिसेन रायपुर
रायपुर छ्तीसगढ़
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक्सप्रेस-वे का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता का जायजा लिया
19/05/2020
रायपुर  लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज रायपुर रेलवे स्टेशन से केन्द्री के मध्य बने एक्सप्रेस-वे का औचक निरीक्षण कर निर्माण-सुधार कार्यो की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने तेलीबांधा स्थित आर.ई. वॉल निर्माण का निरीक्षण किया और एक्सप्रेस-वे में अन्य फ्लाई ओव्हरों में चल रहे सुधार कार्य के लिए विभागीय अधिकारियों से चर्चा की।
उन्होंने एक्सप्रेस-वे निर्माण से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम (सी.जी.आर.डी.सी.) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता के लिए अनिवार्य रूप से जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए और सुधार कार्य जल्द पूरी करें, ताकि इसका लाभ जनता को शीघ्र मिले सके। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव सह सीजीआरडीसी के प्रबंध संचालक सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी एवं महाप्रबंधक एस.के. कोरी सहित अन्य विभागीय अधिकार एवं अनुबंधक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here