रायपुर के बेबस प्रवासियों के लिए छत्तीस़़ढ सरकार मजदूरों की पीड़ा को समजते हुए मजदूरों की सहायता की जा रही है।

0
15
रिपोर्ट – उमा बिसेन रायपुर (वेस्ट)
रायपुर के बेबस प्रवासियों के लिए छत्तीस़़ढ सरकार मजदूरों की पीड़ा को समजते हुए मजदूरों की सहायता की जा रही है। मुख्मंत्री श्री भूपेश बघेल के आदेश से सभी राज्यो के पीड़ित मजदूरों की सहायता की जारही है। साथ ही में परिवहन की भी निशुल्क वेउस्था की गई है प्रदेश की सरकार इस योजना में अपना पूरा सहयोग कर रही है।
रायपुर छ्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने पीड़ित मजदूरों के लिए जूते चप्पल की और आवश्यक सामग्रियों की वेवस्था की गई है और साथ ही में भोजन और परिवहन की भी वेवास्था की गई है सभी जरूरतमंद यात्री जूते चप्पल और आवष्यक सामग्री बांटी जा रही है। क्युकी यात्री धूप में नंगे पांव पैदल सफर कर रहे है। उन्हें और पीड़ा ना हो इसीलिए छत्तीस़़गढ सरकार ने जूते चप्पल और भोजन की यात्रियों के लिए विशेष वेवस्था की गई है। और साथ ही में परिवहन बसो की भी वयवस्था की गई है। श्रमिकों को उनके अपने स्थान तक पहुंचाने के लिए १०० बसो का इंतज़ाम किया गया है।
देश के राज्यो में फसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के वापसी के लिए राज्य सरकार ने विशेष ट्रेनों की वेवस्था की गई है। ताकि श्रमिक अच्छी तरह से सुरक्षित अपने अपने घर पहुंच पाए। अबतक ११ स्पेशल ट्रेन १६ हजार २५४ श्रमिकों को लेकर छत्तीस़़ढ तक पहुंच चुकी है। राज्य सरकार ने ४३ विशेष ट्रेनों को सहमती दी है।हालाकि मुख्यमंत्री ने सभी ट्रेनों के लिए अनुमति दे दी है। राज्य सरकार इन सभी ट्रेनों के लिए अबतक रेलवे को एक करोड़ ८८ लाख का भुगतान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here