छत्तीसगढ़ के लिए 24 घंटे में राहत की दूसरी खबर एम्स रायपुर से आ रही है।

0
18

रिपोर्ट राहुल गुप्ता

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए 24 घंटे में राहत की दूसरी खबर एम्स रायपुर से आ रही है। एम्स से रविवार को कोरोना का एक और रोगी ठीक होकर डिस्चार्ज हुआ है। शनिवार को भी एम्स से 2 कोरोना के मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया था। अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या 10 हो गई है। एम्स निदेशक प्रो.(डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि तीन मई को एडमिट किए गए दुर्ग के एक रोगी को टेस्ट में निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया गया। अब एम्स में कुल एक्टिव रोगियों की संख्या चार रह गई है।

एम्स की वीआरडी लैब में बालोद के दो पुरुषों (21 और 32 वर्ष के) को रविवार दोपहर कोरोना वायरस का पॉजिटिव टेस्ट आने के बाद एडमिट किया गया है। 2 अन्य मरीज भी बालोद के हैं। इन सभी को आईसीएमआर के प्रोटोकॉल के अनुरूप उपचार प्रदान किया जा रहा है। सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here