रिपोर्ट- हिमांशु दीक्षित
राज्य शासन के विशेष प्रयासों से महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को लेकर अकोला से रवाना हुई विशेष ट्रेन श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस आज शुक्रवार की सुबह जबलपुर पहुंची । ट्रेन में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के करीब 1350 मजदूर सवार थे ।
इन सभी का जबलपुर स्टेशन पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । मजदूरों के लिये पानी और भोजन के पैकिट की व्यवस्था भी की गई तथा विशेष बसों द्वारा उन्हें उनके गृह जिले के लिये रवाना किया गया