रिपोर्ट मुकेश हसीजा रायपुर
शराब दुकान खुलते ही मदिरा प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़
रायपुर/ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगे लम्बे लॉक डाउन के बाद आज सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें खुल गई है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने शराब की दुकानों में पुलिस बल सुबह से ही तैनात है। राजधानी रायपुर की बात करें तो शहर के अंदर स्थित शराब की दुकानें बंद थी, वही आऊटर की शराब दुकानें खुली हैं, जहां मदिरा प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी है, रायपुर के शड्डू इलाके की शराब दुकान में लंबी कतार लगी हुई थी, जहां प्रीमियम रेंज की शराब खरीदने वाले निश्चित दूरी पर बनाए गए गोल घेरे में खड़े नजर आए, जहाँ लगभग 400 मीटर की कतार नज़र आ रही थी, और चीफ रेंज व देशी शराब काउंटर खाली नज़र आ रहा था, जहां लोग आसानी से शराब खरीद रहे थे। वहीं शंकर नगर इलाके की कचना शराब दुकान में प्रीमियम रेंज में लंबी कतार नज़र आ रही थी, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग कम ही नज़र आए, वहां बेरिकेडिंग तो की गई थी, लेकिन गोल घेरा नही होने के कारण लोग आपस मे नजदीक नजदीक कतार में लगे हुए थे, जिन्हें निश्चित दूरी पर खड़ा करने के लिए पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। उसी दुकान में चीफ रेंज की शराब खरीदने के लिए मदिरा प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का साफ उलंघन करते हुए लोग आ रहे थे, जिन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा बार बार खदेड़ा जा रहा था। रायपुर के लाभांडीह सहित आउटर की अन्य शराब दुकानों में भी शराब खरीदने के लिए लोग सुबह से ही लम्बी कतार में लगे हुए थे।
दुर्ग और कवर्धा में कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आने पर फिलहाल अगले आदेश तक वहां की शराब की दुकानों को बंद रखा गया है।