कोरोना से जंग में दानदाताओं का सहयोग जिले में अब तक साढ़े आठ करोड़ की राशि एकत्रा

0
24

भीलवाड़ा, 16 अप्रैल/ राज्य सरकार से समय-समय पर पर प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना संक्रमण की संभावनाओं पर काफी हद तक लगाम लगाई है। इसी दौरान जिले के भामाशाहों ने भी आगे बढ़कर मुक्त हस्त से न केवल खाद्य सामग्री के रूप में बल्कि नकद राशि के रूप में भी काफी सहयोग दिया है।
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि विभिन्न मदों के तहत अभी तक करीब साढ़े आठ करोड़ रुपए की रुपए की सहायता जिले को प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि विधायक मद से चार करोड 75 लाख की राशि प्राप्त हुई है जिसकी शत-प्रतिशत स्वीकृति जारी कर दी गई है। राज्य सरकार के अन टाइट फंड के तहत 30 लाख की राशि प्राप्त हुई है। श्रम विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से एक करोड़ 15 लाख की राशि प्राप्त हुई है। इन सबके अलावा आम आदमी, व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों ने अभी तक दो करोड़ 29 लाख 82 हजार का नकद सहयोग मुख्यमंत्राी सहायता कोष जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के खाते में जमा कराया है। राज्य स्तरीय मुख्यमंत्राी सहायता कोष के लिए भी 2 लाख 64 हजार की नकद राशि अलग से प्राप्त हुई है। जिला कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न संस्थाएं एवं व्यक्ति शहर एवं ग्रामीण इलाकों में वंचित, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य सामग्री तथा अन्य सहायता पहुंचाने में बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं। कठिन समय में इस तरह की सहायता प्रशंसनीय है। विशेषकर छोटे बच्चों ने जिन्होंने अपनी गुल्लक में इकट्ठे जेब खर्ची के रुपयों को दान किया। उनका यह कदम अनुकरणीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here