जिले में पाइपलाइन कनेक्शन द्वारा जल का अवैध रूप से उपभोग करने पर जलदाय विभाग करेगा कार्रवाई, अवैध कनेक्शन हटाने व एफआईआर की करी जाएगी कार्यवाही
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा , 19 अप्रैल 2025
जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने अवैध नल कनेक्शन के विरुद्ध जांच व कार्रवाई के लिए जलदाय विभाग को निर्देशित किया। इसी संदर्भ में जिले के समस्त निवासियों से जलदाय विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री धनपत राज सोनी ने कहा कि जलदाय विभाग की पाईपलाईनों में यदि अवैध कनेक्शन कर रखा है तो आमजन द्वारा स्वयं के स्तर पर अवैध जल संबंध विच्छेद कर लेवें अथवा नियमानुसार विभाग में पनेल्टी सहित आवश्यक राशि जमा करवा कर कनेक्शन का नियमितकरण करवा लेवें।जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि यदि किसी के द्वारा नियमों के अनुसार कार्रवाई नहीं की जाती हैं तो विभाग द्वारा अवैध जल संबंध विच्छेद कर नियमानुसार (एफ आई आर ) कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए अवैध जल संबंध धारक ही जिम्मेदार रहेगा। उन्होंने बताया की जल संबंधों के पेटे विभाग की बकाया राशि शीघ्र विभाग मे जमा करवानी होगी अन्यथा जल संबंध विभाग द्वारा विच्छेद कर दिया जायेगा। बिना बकाया राशि जमा कराये अवैध जल संबंध मानते हुवें कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जल वितरण के समय यदि पाइपलाईन पर अवैध बूस्टर लगाकर पानी खिचंना पाया जाता है तो विभाग द्वारा बूस्टर जब्त करते हुवें ज लगाया जायेगा तथा दुबारा बूस्टर लगाने पर जल संबंध भी विच्छेद किया जा सकता हैं।