कुसुम योजना में जल्द स्थापित हों सोलर प्लांट -डिस्कॉम्स चेयरमैन…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर, 14 फरवरी/2025
डिस्कॉम्स चेयरमैन सुश्री आरती डोगरा ने जयपुर डिस्कॉम के अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि पीएम-कुसुम योजना के विभिन्न घटकों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के काम को और अधिक गति दी जाए। उन्होंने कहा कि सस्ती एवं सुलभ सौर ऊर्जा का उपयोग कर प्रदेश में कृषि क्षेत्र की बिजली की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में विद्युत वितरण निगम के स्तर पर सोलर पावर जनरेटर्स की लंबित तकनीकी आवश्यकताओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ दूर किया जाए। सुश्री डोगरा शुक्रवार को विद्युत भवन में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के कंपोनेंट-ए एवं कंपोनेंट-सी में बिजली खरीद अनुबंध (पीपीए) पर हस्ताक्षर करने वाले विभिन्न डवलपर्स तथा जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रही थीं। उन्होंने निगम अभियंताओं को निर्देश दिए कि मीटर टेस्टिंग, ट्रांसमिशन लाइन तथा ट्रांसफार्मर लगाने जैसे डिस्कॉम के स्तर पर लंबित विषयों को शीघ्र निस्तारित किया जाए।
डिस्कॉम्स चेयरमैन ने इस दौरान सोलर पावर जनरेटर्स से सोलर पावर प्लांट स्थापित करने में आ रही बाधाओं पर चर्चा की। उन्होंने भूमि की उपलब्धता, बैंकिंग संस्थानों से ऋण तथा सोलर पैनल लगाने जैसे विषयों पर सोलर पावर जनरेटर्स से काम को गति देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुरूप सोलर पावर जनरेटर्स अपने प्रोजेक्ट्स को यथाशीघ्र पूर्ण करें। इस काम में जयपुर डिस्कॉम की ओर से उन्हें आवश्यक सहयोग दिया जाएगा। सोलर पावर डवलपर्स ने डिस्कॉम्स चेयरमैन को आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर पर लंबित कार्योें को गति देकर जल्द संयंत्रों को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अतिरिक्त मुख्य अभियंता (पीपीएम) श्री आरके शर्मा ने अवगत कराया कि अब तक जयपुर डिस्कॉम में पीएम कुसुम योजना के घटक सी में 204 सोलर पावर प्लांट तथा घटक ए में 57 सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के बिजली खरीद अनुबंध किए जा चुके हैं। इनमें से घटक सी में 25 तथा घटक ए में 32 संयंत्र स्थापित हो चुके हैं।