एनसीबी जोधपुर द्वारा मादक पदार्थों के निपटान हेतु ड्रग डिस्पोजल समिति की बैठक आयोजित..

0
98

एनसीबी जोधपुर द्वारा मादक पदार्थों के निपटान हेतु ड्रग डिस्पोजल समिति की बैठक आयोजित..

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

7जनवरी 2025, जोधपुर।

दिनांक 07 जनवरी 2025 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय में मादक पदार्थों के निपटान के लिए ड्रग डिस्पोजल समिति की बैठक हुई। इस बैठक का उद्देश्य एनसीबी जोधपुर द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थों के निपटान की प्रक्रिया को सुनिश्चित करना था।

समिति में निम्नलिखित अधिकारी शामिल थे:

1. श्री घनश्याम सोनी, आईआरएस, क्षेत्रीय निदेशक, एनसीबी राजस्थान – समिति के अध्यक्ष।

2. श्री नितेन कुमार चौबे, सहायक निदेशक, एनसीबी जोधपुर – सदस्य।

3. श्री राजश्री राज वर्मा, आईपीएस, उपायुक्त पुलिस (पश्चिम), पुलिस कमिश्नरेट, जोधपुर – सदस्य।

समिति ने स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) के अनुसार विस्तृत और गहन जांच की। *इस जांच के उपरांत समिति ने 12 मामलों में जब्त मादक पदार्थों के निपटान को मंजूरी दी। इन मामलों में कुल 1225 किलोग्राम (लगभग) मादक पदार्थ जब्त किए गए थे, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹29 करोड़ है।

यह निपटान प्रक्रिया एनसीबी जोधपुर की मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

मादक पदार्थों का सुरक्षित और कानूनी निपटान एनसीबी की जिम्मेदारी और जनहित में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह बैठक इस बात का प्रमाण है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, स्थानीय पुलिस और अन्य संबद्ध एजेंसियां संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए पूर्ण तत्परता और प्रभावी समन्वय के साथ कार्यरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here