डूंगरपुर में धनमाता की पहाड़ी पर किये गए विकास कार्यों में अनियमितताओं की जांच कराई जाएगी- सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर, 18 जुलाई।
सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि नगर परिषद, डूंगरपुर द्वारा धनमाता की पहाड़ी पर कराए गए विकास एवं सौन्दर्यकरण कार्यों में अनियमितताओं की जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि विकास कार्य सही तरीके से नहीं हुए हैं, तो दोषी कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का पर्यटन मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थी। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर जिला मुख्यालय में रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर तिराहे पर राजा डूंगर बरण्डा की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव मिलने पर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा में वागड़ टूरिज्म सर्किट के तहत डूंगरपुर- बेणेश्वर धाम के विकास की केवल घोषणा ही की गई थी। इसके बाद वर्ष 2023-24 में भी इसके लिए 100 करोड़ रुपये की बजट घोषणा की, जिसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति आचार संहिता से एक दिन पहले जारी की गई।
डॉ. बाघमार ने बताया कि सरकार द्वारा डूंगरपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से वर्ष 2024-25 के बजट के सम्बन्ध में प्रस्तुत वक्तव्य के पैरा संख्या 53 के अन्तर्गत आस्था केन्द्र बेणेश्वर धाम- डूंगरपुर के विकास कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई है। साथ ही परिवर्तित बजट 2024-2025 के पैरा संख्या 40 द्वारा डूंगरपुर में शिल्पग्राम बनाए जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा कार्यकारी एजेंसी तय कर ली गई है एवं स्थान चिह्नित कर विस्तृत डीपीआर तैयार करवाई जा रही है।
इससे पहले विधायक श्री गणेश घोघरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री ने कहा कि परिवर्तित बजट 2024-25 की घोषणा पैरा संख्या 40 द्वारा डूंगरपुर में जनजातीय नायक डूंगर बरंडा स्मारक का निर्माण किए जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने विगत वर्षों में नगर परिषद, डूंगरपुर द्वारा धनमाता की पहाड़ी पर कराए गए विकास एवं सौन्दर्यकरण कार्यों का विवरण सदन के पटल पर रखा।
उन्होंने कहा कि डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर तिराहे पर राजा डूंगर बरण्डा की प्रतिमा स्थापित किए जाने संबंधी कोई प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है। प्रतिमा स्थापित किए जाने संबंधी प्राप्त प्रस्तावों को प्रचलित नियमों दिशा- निर्देशों के आधार पर निर्णित किया जाता है।