हैरत में है लोग : जब लड़की बोली की, यह मेरा घर नहीं है। राजस्थान में सामने आई पुनर्जन्म की कहानी, 9 साल की बच्ची ने खोला पिछले जन्म का राज…
गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा
29 अप्रेल, केकड़ी (राजस्थान)
राजस्थान के बघराई गांव में अचानक एक घर में ऐसी स्थिति बन गई की 9 साल की बच्ची की बात सुनकर भोच्चके रह गए , जब वह बोली यह मेरा घर नहीं है , मेरे माता-पिता तो कोई और है l
खबर के अनुसार
लड़की के पुनर्जन्म का यह अनोखा मामला केकड़ी जिले के बघराई गांव में सामने आया है। यहां जब लड़की के पुनर्जन्म की कहानी बताई तो हर कोई दंग रह गया।
राजस्थान के केकड़ी में 9 साल एक मासूम के पुनर्जन्म का मामला चर्चा में हैं। दरअसल, बघराई गांव की मधु ने अपने परिवार को ऐसी बाते बताई, जो चौंकाने वाली थी। इतना ही नहीं, अपने पुराने मां-बाप से मिलने की जिद में उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया। ऐसे में पिता कैलाश रैगर अपनी बेटी को लेकर केकड़ी पहुंचे, जहां पर बच्ची के पिछले माता-पिता रहते थे। यहां जब लड़की के पुनर्जन्म की कहानी बताई तो हर कोई दंग रह गया।
लड़की के पुनर्जन्म का यह अनोखा मामला केकड़ी जिले के बघराई गांव में सामने आया है। लड़की के पिता कैलाश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी मधु अपने आप को केकड़ी की रहने वाली बताने लगी और कहने लगी कि उसका घर केकड़ी में है व उसे वहीं जाना है।
कैलाश अपनी बेटी को लेकर शनिवार को केकड़ी पहुंचा और अपनी बेटी के बताए नाम पते की तलाश में जुट गया। जानकारी मिलते ही मौके पर लोग एकत्र हो गए। ब्यावर रोड चौराहे से बच्ची व उसके माता पिता के साथ लोग उसके पुराने माता-पिता की तलाश में जुट गए। हालांकि, अभी तक उनकी तलाश खत्म नहीं हुई।
चार साल पहले कहा था-ये उसका परिवार नहीं
बच्ची के पिता ने बताया कि लगभग 9 वर्ष पूर्व उनके घर बेटी का जन्म हुआ था। शुरुआत में सब कुछ ठीक था। मगर लगभग 4 वर्ष पूर्व उनकी बेटी ने उन्हें कहा था कि उसका घर कहीं ओर है। जहां वह रहते हैं वह उसका घर परिवार नहीं है। माता पिता ने इसे महज बचकानी बात समझ कर टाल दिया
6 दिन पहले बताया पिछले जन्म का नाम
पिछले लगभग 6 दिनों से उनकी बेटी उनसे कह रही है कि वह केकड़ी की रहने वाली है। उसका नाम प्रिया है व उसके पिता का नाम सुखलाल,माता का नाम निरमा,चाचा का नाम हेमराज तथा भाई का नाम सुनील जाट है। बच्ची ने पिछले कई दिनों से अपने घर खाना-पीना भी छोड़ दिया और अपने पुराने घर जाने की जिद पकड़ ली।
पुनर्जन्म की कहानी सुनने उमड़ी भीड़
शनिवार को बेटी के परिजन उसके पिछले माता-पिता व परिवार को ढूंढने यहां पहुंचे। ज्योंही वे ब्यावर रोड चौराहे पर पहुंचे और पूरी कहानी बताई तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों की मदद से बच्ची के माता पिता उसके पिछले जन्म के माता पिता को ढूंढने निकल गए।
बच्ची का दावा-9 साल की उम्र में हुई थी उसकी मौत
बच्ची ने यहां पहुंचने के बाद लोगों को अपने पिछले जन्म के सभी परिवारजन समेत अन्य जानकारी बताई। उसने दावा किया कि वह 9 साल की थी जब उसकी मृत्यु हो गई थी।