आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर मतगणना स्थल चिन्हीकरण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह ने किया राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का निरीक्षण

0
153

आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर मतगणना स्थल चिन्हीकरण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह ने किया राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का निरीक्षण

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 09 फरवरी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर पहुंचे। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतगणना स्थल चिन्हीकरण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने महाविद्यालय भवन का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। श्री मेहता ने स्ट्रांग रूम ,मतगणना कक्ष, ऑब्जर्वर कक्ष, कंट्रोल रूम सहित विभिन्न कक्षों के संबंध में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती वंदना खोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विमल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here