जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुंचे उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में मांडल , जनसुनवाई में आए 42 प्रकरण, आमजन की सुनी समस्याएं और हाथों हाथ समाधान के दिए निर्देश

0
194

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुंचे उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में मांडल , जनसुनवाई में आए 42 प्रकरण, आमजन की सुनी समस्याएं और हाथों हाथ समाधान के दिए निर्देश

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 8 फरवरी। हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि आमजन की परिवेदनाओं का समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी नागरिक कार्यालयों से निराश होकर नहीं लौटे। साथ ही उपखण्ड सहित ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यालयों में औचक निरीक्षण किए जाए। यह बात जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कही।

जनसुनवाई में आया मांडल तालाब में गंदे पानी की निकासी का मामला, जिला कलक्टर ने मौके पर जाकर की प्रकरण की जांच

उपखंड कार्यालय, मांडल स्टेडियम और अंबेडकर सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण

जनसुनवाई को लेकर राज्य सरकार गंभीर, आमजन की समस्याओं का करें त्वरित समाधान: जिला कलक्टर

जिला कलक्टर श्री नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में मांडल पहुंचे। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर कुल 42 प्रकरणों पर जनसुनवाई की और प्रत्येक परिवादी की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना। इनके हाथों हाथ समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

जनसुनवाई के दौरान सड़क निर्माण, सफाई व्यवस्था, पेयजल की आपूर्त्ति, बिजली आपूर्ति, भूमि आवंटन, नामांतरण के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान आए परिवादी घनश्याम ने पुरातत्व विभाग की 32 खंबो की छतरी पर लगें सीसीटीवी कैमरा के खराब होने की समस्या जिला कलक्टर के समक्ष रखी, इस पर जिला कलक्टर ने सीसीटीवी कैमरे को जल्द दुरुस्त करवाने के लिए निर्देश दिए।

जनसुनवाई एवं अन्य कार्यों से आने वाले दिव्यांगजनों के लिए हो व्हीलचेयर की व्यवस्था l

जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग बद्रीलाल ने अपनी समस्या बताई कि उद्यानिकी विभाग के माध्यम से जल बचत फव्वारा संयन्त्र क्रय में अनुदान की पहली किस्त तो प्राप्त हो गई शेष राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस पर जिला कलक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को समस्या का 24 घंटे के भीतर निस्तारण के लिए निर्देशित किया। साथ ही श्री मेहता ने एसडीएम श्री हुकमीचंद को निर्देश दिए कि पंचायत समिति और उपखंड कार्यालय तथा अन्य कार्यालयों में जनसुनवाई एवं अन्य कार्यों से आने वाले दिव्यांगजनों के लिए स्थाई व्हीलचेयर की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें, जिससे उनको लाने ले जाने में सहूलियत हों।

*जनसुनवाई में आया मांडल तालाब में गंदे पानी की निकासी का मामला, जिला कलक्टर ने मौके पर जाकर की प्रकरण की जांच*

जनसुनवाई में किसान विकास संस्था के प्रतिनिधि द्वारा मांडल तालाब में गंदे पानी की निकासी का मामला सामने आया। मामले के जांच के लिए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह जनसुनवाई के पश्चात मौके पर पहुंचे। जिला कलक्टर ने तालाब का निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग के एक्सईएन को मौजूद नाले का लेवल चेक करने और आगामी एक सप्ताह के भीतर तकनीकी रिपोर्ट पेश करने की बात कही। स्वच्छ भारत मिशन के कोऑर्डिनेटर को तालाब की स्वच्छता के संबंधित रिपोर्ट तैयार कर पेश करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही ब्लॉक विकास अधिकारी को दो दिन में नाले की सफाई करवाने के लिए निर्देशित किया।

उपखंड कार्यालय और मांडल स्टेडियम और अंबेडकर सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने निर्वाचन अनुभाग में पुरानी वोटर लिस्ट व्यवस्थित रूप से रखने और अनुपयोगी सामान हटवाने के लिए उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने मांडल स्टेडियम का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड, टेनिस कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट एवं अन्य व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को स्टेडियम के रखरखाव के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने 47 लाख की लागत से तैयार किए गए अंबेडकर सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने भवन के कमरों, टॉयलेट, स्टोररूम, हॉल आदि व्यवस्थाओं को देख प्रशंसा की और इसको उपयोग में लाए जाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहनलाल खटनावलिया को निर्देशित किया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानियां, तहसीलदार मदन परमार, विकास अधिकारी मुकेश जैमन, सरपंच संजय भंडिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here