आपको मिलेगा आपकी राशि का भाग्यफल आज के संपूर्ण मुहूर्त के साथ 🌞🌞
आज का पंचांग
🕉 25 जनवरी 2024
🕉️ पुरानी दिल्ली भारत
🕉️ पूर्णिमा , शुक्ल पक्ष
🕉️ पौष
🔱तिथि पूर्णिमा 21:49:28
🔱पक्ष शुक्ल
🔱नक्षत्र पुनर्वसु 32:15:26
🔱योग वैधृति 07:38:08
🔱करण गर 09:11:18
🔱करण वणिज 21:49:28
🔱वार गुरुवार
🕉️ माह
🔱(अमावस्यांत) पौष
🔱(पूर्णिमांत) पौष
🔱चन्द्र राशि मिथुन 25:45:53
🔱चन्द्र राशि कर्क 25:45:53
🔱सूर्य राशि मकर
🔱रितु शिशिर
🔱आयन उत्तरायण
🔱संवत्सर शोभकृत
🔱संवत्सर (उत्तर) पिंगल
🔱विक्रम संवत 2080 विक्रम संवत
🔱गुजराती संवत 2080 विक्रम संवत
🔱शक संवत 1945 शक संवत
🔱कलि संवत 5124 कलि संवत
🔱सौर प्रविष्टे 10, माघ
🕉️ भारत
🔱सूर्योदय 07:17:07
🔱सूर्यास्त 18:00:44
🔱दिन काल 10:43:36
🔱रात्री काल 13:16:04
🔱चंद्रोदय 16:41:30
🔱चंद्रास्त 31:07:56
🔱सूर्योदय लग्न मकर 9°21′ , 279°21′
🔱सूर्य नक्षत्र उत्तराषाढा
🔱चन्द्र नक्षत्र पुनर्वसु
🕉️ पद, चरण
🔱1 के पुनर्वसु 12:50:52
🔱2 को पुनर्वसु 19:17:41
🔱3 हा पुनर्वसु 25:45:53
🕉️ मुहूर्त
🔱राहू काल 12:39 – 13:59 अशुभ
🔱यम घंटा 08:38 – 09:58 अशुभ
🔱गुली काल 11:18 – 12:39
🔱अभिजित 12:17 – 13:00 अशुभ
🔱दूर मुहूर्त 12:17 – 13:00 अशुभ
🔱वर्ज्यम 19:18 – 21:01 अशुभ
🕉️ चोघडिया, दिन
🔱लाभ 07:17 – 08:38 शुभ
🔱अमृत 08:38 – 09:58 शुभ
🔱काल 09:58 – 11:18 अशुभ
🔱शुभ 11:18 – 12:39 शुभ
🔱रोग 12:39 – 13:59 अशुभ
🔱उद्वेग 13:59 – 15:20 अशुभ
🔱चर 15:20 – 16:40 शुभ
🔱लाभ 16:40 – 18:01 शुभ
🕉️ चोघडिया, रात
🔱उद्वेग 18:01 – 19:40 अशुभ
🔱शुभ 19:40 – 21:20 शुभ
🔱अमृत 21:20 – 22:59 शुभ
🔱चर 22:59 – 24:39 शुभ
🔱रोग 24:39 – 26:18 अशुभ
🔱काल 26:18 – 27:58 अशुभ
🔱लाभ 27:58 – 29:37 शुभ
🔱उद्वेग 29:37 – 31:17 अशुभ
🕉 25 जनवरी आज का राशि फल🕉
🐏 मेष :मेष राशि वाले आज के दिन मेहनत के साथ बुद्धि का भी सही से प्रयोग करें. वर्कप्लेस पर अपना काम अच्छे से करें. किसी तरह की गलती ना करें. अगर आप लव रिलेशन में हैं तो आपको अपने पार्टनर को मनाने के लिए आज मेहनत करनी पड़ सकती है. फैमली की जिम्मेदारियों को आप लाइफ पार्टनर की मदद से पूरा करेंगे. हेल्थ के मामले में अपने ऊपर ध्यान दें.
🐂वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. अगर आपके प्रॉपर्टी से जुड़ी दिक्कत चल रही है तो आज वो दूर होगी.आज ऑफिस में आपका काम अच्छा रहेगा, जिस वजह से आपको सफलता हाथ लगेगी. बिजनेस करते हैं तो आज मुनाफा होगा. स्टूडेंट्स अपने सामान को संभालकर जिम्मेदारी से रखें. पेरेंट्स बच्चों पर ध्यान दें.
👭 मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.आज आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. जॉब में अपना टाइम मैनेज अच्छे से करें. ध्यान रखें ऑफिस में अपने विरोधियों से सर्तक भी रहें. आज का दिन प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए शानदार है. शादीशुदा लाइफ में खुशियां आएगी. हेल्थ का ख्याल रखें, खान-पान में लापरवाही ना करें.
🦀कर्क: कर्क राशि वालों के लिए आज के दिन अपने नेटवर्क को मजबूत करें. किसी भी फैसले को आज के दिन लेने में जल्दबाजी ना करें. किसी काम को करने में आज दिक्कतें आ सकती हैं. स्टूडेंट्स का पढ़ाई में अपनी टीचर की मदद जरुर लें. नई जेनेरेशन के बच्चे अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें. शादीशुदा लाइफ में आज दिक्कतें आ सकती है. आज हेल्थ का विशेष ख्याल रखें, नसों में दर्द की शिकायत हो सकती है.
🦁सिंह: सिंह राशि वालों के लिए आज के दिन अपने काम को अच्छे से पूरा करें. टीम की मदद की जरुर पड़े तो जरुर लें. आज आप किसी नए काम को करने के बारे में सोच सकते हैं. अगर आपका बिजनेस किसी वजह से बिगड़ रहा है तो उस पर काम करें. स्टूडेंट्स को बच्चों के मन को स्थिर रखें. आज पेट की शिकायत हो सकती है. सेहत का ख्याल रखें.
👩🏻कन्या: कन्या राशि वाले के लिए आज का दिन बड़े के आदर्शों पर चलें. आज ऑफिस में आपके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए आपको नए काम सौंपे जा सकते हैं. आज आप किसी काम के चलते ट्रैवल कर सकते हैं. घर के सामान में वहीं चीजें लें, जिसकी जरुरत हैं, फिजूल खर्चों से बचें. सेहत का ख्याल रखें, मन को स्थिर रखने के लिए ध्यान करें.
⚖️तुला: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन किसी काम में रुकावट आ सकती है. वर्कप्लेस पर अगर महिलाएं काम कर रही हैं तो उनके साथ ताल-मेल बनाकर चलें. आज स्टूडेंट्स बहुत पॉजीटिव फील करेंगे. आज आप फैमली के साथ बाहर जा सकते हैं और डिनर का प्लान कर सकते हैं. आज बिजनेस करने वालों के लिए दिन शुभ है आज आपकी जमकर बिक्री होगी.
🦂वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन अपने सामान की रक्षा करने वाला है. अपनी जरुरी डाटा को संभालकर रखें. आज बिजनेस में अपने साथी बिजनेसमैन से सर्तक और सावधान रहें, आपकी टेंशन बढ़ सकती है.हेल्थ का ख्याल रखें, पैरों और जुड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है. अगर आज आपको कोई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी तो ध्यान से उसे पूरा करें.
🏹धनु: धनु राशि वाले अगर पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आपकी आज पार्टनर से नोक-झोंक हो सकती है. अपने काम को आज समय रहते पूरा करें. मेहनत करेंगे तो फल जरुर मिलेगा. बिजनेस में अगर आज कोई नई डील करने जा रहे हैं तो सर्तक रहें, नुकसान होने के चांस बहुत अधिक हैं.हेल्थ अच्छी रही. योग करें.
🐊मकर: मकर राशि वालों को आज के दिन किसी पुरानी बिमारी से छुटकारा मिल सकता है. बिजनेस करते हैं तो आज आपका दिन नार्मल रहेगा, किसी प्रोडक्ट की बिक्री में गिरावट आ सकती है. बिजनेस करते समय किसी प्रकार की ढिलाई ना करें, एक्टिव रहें. भाई-बहन का साथ अच्छा बना रहेगा. एक दूसरे को आप सपोर्ट करेंगे.
⚱️कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए आज के दिन बच्चों को अपनी पढ़ाई की तरीके में बदलाव लाने की बहुत जरुरत है. आज किसी नौकरी में अप्लाई करें, सलेक्शन हो सकता है. लोन लिया है तो उसे समय पर उतारें, वरना आपकी छवि खराब हो सकती है. फैमली में किसी प्रकार की टेंशन आ सकती है.
🧜♂️ मीन: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन घर-परिवार के मामलों में दिक्कतका सामना करना पड़ सकता है. वर्कप्लेस पर आपको बॉस की डांट भई खानी पड़ सकती है. अपना काम में सुधार करें. किसी और की लड़ाई झगड़ों में ना पड़े. स्टूडेंट्स पढ़ाई पर अपना ध्यान दें. अदर आपका वजन बढ़ रहा है तो इस बात पर भी ध्यान दें.