140153 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का सत्यापन बकाया, रूक सकता है पेंशन का भुगतान

0
48

140153 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का सत्यापन बकाया, रूक सकता है पेंशन का भुगतान

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 28 दिसम्बर।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत सभी पेंशन योजना के लाभार्थियों का प्रतिवर्ष दिसम्बर माह में वार्षिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता हैं। परन्तु जिले में अभी 140153 पेंशनर्स द्वारा वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में माह जनवरी 2024 से उक्त पेंशनर्स का पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो पायेंगा। अतः सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स जिन्होंने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, वे नजदीकी ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केंद्रों पर जाकर सभी पेंशनर स्वयं का वार्षिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें। पेंशनर्स फेस रिकॉग्निशन ऐप्प द्वारा घर बैठे सत्यापन करवा सकते है। ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अंगूठे की बायोमेट्रिक पहचान, उपखण्ड अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में पेंशनर के आधार नम्बर में दर्ज मोबाईल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से वार्षिक सत्यापन करवा सकते है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here