पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के लगे चोर है चोर है के नारे: ग्रामीणों ने आरोप लगाया की 70 करोड़ की भूमि का 35 लाख में सोसायटी के नाम करवाया आवंटन, ग्रामीणों ने फूंका पूर्व मंत्री जाट का पुतला

0
24

पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के लगे चोर है चोर है के नारे: ग्रामीणों ने आरोप लगाया की 70 करोड़ की भूमि का 35 लाख में सोसायटी के नाम करवाया आवंटन, ग्रामीणों ने फूंका पूर्व मंत्री जाट का पुतला

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 26 दिसंबर । जीवलिया गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर पद का दुरुपयोग कर 70 करोड़ की भूमि का आवंटन मात्र 35 लाख रुपये में अपनी खुद की सोसायटी के नाम करवा लिया। इस आवंटन को निरस्त करने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर चोर चोर के नारे लगाए एवं पूर्व मंत्री जाट का पुतला भी दहन किया।

जीवलिया के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को दिये ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान सरकार के पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बिना कोई सार्वजनिक सूचना के ग्राम जीवलिया, माल का खेड़ा पटवार हल्का जीविलया की आराजी संख्या 857/834 रकबा 2.200 हैक्टेयर, आराजी 858/834 रकबा 8.200 हैक्टरेयर, आराजी संख्या 863/450 रकबा 1.920 हैक्टेयर सहित कुल कीता 3 कुल रकबा 12.32 हैक्टेयर भूमि को स्वयं की पारिवारिक समिति विजय इंडिया वेलफेयर सोसयटी भीलवाड़ा के नाम विश्व विद्यालय स्थापित करने के लिए 99 वर्षीय लीज पर आरक्षित दर से आवंटित करवाई है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि यह भूमि हमारे गांव की सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि है और इस भूमि को देववनी माना जाता है और आवंटित भूमि में तेजाजी महाराज का सुक्ष्म रूपी चबुतरा भी है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि यह भूमि गांव के सार्वजनिक प्रयोजनार्थ कार्य जैसे चिकित्सालय, विद्यालय, ग्राम पंचायत, मिनी सचिवालय और अन्य सार्वजनिक कार्य के लिए भविष्य में आवंटित हेतु उपलब्ध है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री जाट ने नियमों को दरकिनार कर यह आवंटन स्वयं की सोसायटी के लिए किया है। 70 करोड़ रुपये की इस भूमि को मात्र 35 लाख रुपये में विशेष रियायती दर पर स्वयं के आवंटन आदेश हस्ताक्षरित किया है। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने पद का दुरुपयोग कर यह भूमि अपनी स्वयं की सोसायटी के नाम आवंटित करवाई है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त आवंटन को शीघ्र निरस्त करवाया जाये। इससे पहले ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुये रामलाल जाट के पुतले का दहन किया।


उधर, विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शंकरलाल गाडरी का कहना है कि यह जमीन आवंटन ग्रामीणों की सहमति से विजन इंडिया के लिए करवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here