मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों के लिए 25 नवंबर को जिला मुख्यालय (राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, से अपने गन्तव्य स्थल तक जाने के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध रहेगी
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा/22 नवंबर
विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु नियुक्त मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों के लिए 25 नवंबर को मतदान प्रकिया समाप्त होने के उपरान्त जिला मुख्यालय राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर से अपने गन्तव्य स्थल तक जाने के लिए सशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराने हेतु निजी बसों को समय-सारणी के अनुसार उपलब्ध करवाया जायेगा
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने बताया कि भीलवाड़ा-आसींद-बदनोर मार्ग (वाया मांडल, धुवाला, हरिपुरा, दौलतगढ़, आसींद) मार्ग के लिए, भीलवाड़ा-शाहपुरा-जहाजपुर (वाया बनेडा, पंडेर) मार्ग के लिए, भीलवाड़ा-मांडलगढ़-बिजौलिया (वाया सवाईपुर, बीगोद) मार्ग के लिए, भीलवाड़ा-गंगापुर-रायपुर (वाया गुरला, कारोई) मार्ग के लिए, भीलवाडा-गुलाबपुरा (वाया रायला, सरेरी) मार्ग के लिए, भीलवाडा-मांडल-करेडा (वाया भगवानपुरा, जिन्द्रास, बेमाली) मार्ग के लिए इसी तरह भीलवाडा-कोटडी (वाया सुवाणा, अगरपुरा, सवाईपुर) मार्ग के लिए रात्रि 8ः30 बजे, रात्रि 10 बजे, रात्रि 11ः30 बजे तथा रात्रि 1ः30 बजे सशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध रहेंगी। प्रत्येक रवानगी समय पर 3 अतिरिक्त बसे उपलब्ध रहेगी। जो कि यात्री भार के अनुसार समायोजित कर रवाना की जायेगी। इन वाहनों में यात्रा पर नियमानुसार किराया यात्रियों द्वारा देय होगा। इस व्यवस्था का उपयोग यात्रियों द्वारा स्वैच्छिक आधार पर किया जाना है। इस कार्य हेतु जिला परिवहन अधिकारी, भीलवाडा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।