बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह पालडी का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया निरीक्षण, भोजन चख कर भोजन की गुणवत्ता जानी

0
175

बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह पालडी का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया निरीक्षण, भोजन चख कर भोजन की गुणवत्ता जानी

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा/22 नवम्बर

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अजय शर्मा के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री राजपाल सिंह ने बाल सम्प्रेषण गृह, सुरक्षित स्थान, किशोर गृह एवं शिशु गृह पालडी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने राजकीय संप्रेषण एवं बाल गृह पालडी अधीक्षक, श्री गौरव सारस्वत से किशोरों के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण में साफ सफाई, भोजन आहार की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, बालगृह का वातावरण एवं वहा किशोरों के रखने की व्यवस्था व बालकों के हितों की रक्षा आदि को देखा । श्री राजपाल सिंह ने बने हुए भोजन को चख कर भोजन की गुणवत्ता देखी। निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश अधीक्षक श्री गौरव सारस्वत को दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here