विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत अधिग्रहित वाहनों को निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु रखा जायेगा टोल टेक्स मुक्त
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा/22 नवम्बर
विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत विभिन्न वाहन यथा बस/मिनी बस/ट्रक/ट्रेक्टर एवं बोलेरो/जीप/इनोवा/डिजायर/कुजर/इक्को/टाटा मैजिक आदि का अधिग्रहण किया गया है। उक्तानुसार अधिग्रहित वाहनों के द्वारा विभिन्न निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में आवागमन किया जाता है। अतः निर्वाचन के दौरान अधिग्रहित वाहनों के चुनाव कार्य के प्रयोजनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी द्वारा इन वाहनों को आवागमन के दौरान टोल टेक्स मुक्त किया गया है। उक्त अधिग्रहित वाहनों से चुनाव कार्य के प्रयोजनार्थ आवागमन के दौरान किसी प्रकार का टोल टेक्स वसूल नहीं किया जायेगा।
इसके साथ ही अन्य जिलों द्वारा अधिग्रहित वाहनों के चुनाव कार्य के प्रयोजनार्थ इस जिले से आवागमन के दौरान अधिग्रहण आदेश/ड्यूटी आदेश प्रस्तुत किये जाने की स्थिति में टोल टेक्स से मुक्त रखा जायेगा।