विधानसभा आम चुनाव के प्रयोजनार्थ मतदान दल रवानगी के संबंध में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सम्पादन हेतु जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय नियन्त्रण कक्ष स्थापित
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा/22 नवंबर
विधानसभा आम चुनाव, 2023 के प्रयोजनार्थ मतदान दल रवानगी के संबंध में 24 नवम्बर एवं मतदान दिवस 25 नवम्बर को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सम्पादन हेतु जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष मतदान रवानगी 24 नवम्बर को प्रातः 6ः30 बजे से मतदान दिनांक 25 नवम्बर को मतदान सामग्री संग्रहण कार्य की समाप्ति तक संचालित रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा आम चुनाव के प्रयोजनार्थ मतदान दल रवानगी के संबंध में 24 नवम्बर एवं मतदान दिवस 25 नवम्बर को क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग का सफल संचालन का पर्यवेक्षण एवं तकनीकी समस्या के निराकरण करने हेतु, ईवीएम/वीवीपैट की तकनीकी खराबी के निराकरण हेतु एवं मतदान से पूर्व एवं मतदान के दौरान खराब हुई ईवीएम/वीवीपैट की सूचना संधारण करने, मतदान के दौरान प्राप्त विभिन्न प्रकार की शिकायत का त्वरित निस्तारण एवं सूचना संधारण करनें, राज्य/जिला/आर.ओ. मुख्यालय स्तर पर निर्बाध व त्वरित सूचना/मेसेज के आदान-प्रदान करने, मतदान दलों की मतदान प्रक्रिया के संबंध में व्यवहारिक समस्या निराकरण करने तथा प्रिन्ट/ईलेक्ट्रोनिक/सोशल मीडिया पर प्रसारित निर्वाचन से संबंधित समाचारों का पर्यवेक्षण आदि कार्यो को तत्काल प्रभाव से संपादित करने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
नियन्त्रण कक्ष के सफल क्रियान्वयन व संचालन हेतु अधिकारी/कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी तथा प्रभारी कर्मचारी नियुक्त किये गये है। जो कि निर्धारित समय में अपनी उपस्थिति नियंत्रण कक्ष (जिला कार्यालय के सभागार) में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेगें।