विधानसभा आम चुनाव-2023 में संभावित मतदान प्रतिशत का प्रदर्शन ENCORE पोर्टल पर किये जाने हेतु जिला स्तर पर संयुक्त प्रकोष्ठ का किया गठन
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा/22 नवंबर
विधानसभा आम चुनाव 2023 में संभावित मतदान प्रतिशत का प्रदर्शन ENCORE पोर्टल के माध्यम से किये जाने हेतु प्रत्येक 2 घण्टे (9ः00 एएम, 11ः00 एएम, 1ः00 पीएम, 3ः00 पीएम, 5ः00 पीएम व 7ः00 पीएम) में रिटर्निंग ऑफिसर स्तर से ENCORE पोर्टल पर समयानुसार सूचनाओं का इन्द्राज किया जाना है। उक्त सूचना रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा (सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्राप्त होने पर) ENCORE पोर्टल पर सूचनाओं का इन्द्राज किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ENCORE पोर्टल पर समयानुसार सूचनाओं के त्रुटिरहित इन्द्राज हेतु जिला स्तर पर संयुक्त प्रकोष्ठ का गठन किया जाकर प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। उक्त संयुक्त प्रकोष्ठ में संयुक्त निदेशक, सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग श्री पवन नानकानी तथा सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री नाहर सिंह को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।