छात्राओं ने श्रृंखला बनाकर दिया वोट फॉर नेशन का संदेश
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 4 नवंबर
जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के तत्वावधान में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष नगर में बालक बालिकाओं द्वारा श्रृंखला बनाकर वोट फॉर नेशन का संदेश दिया गया।
प्रधानाचार्य, उर्मिला जोशी ने बताया कि लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने मैदान में छात्र श्रृंखला से वोट फॉर नेशन की आकृति बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। छात्र श्रृंखला से स्काउट प्रभारी एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने मतदाता जागरूकता के नारे लगवाये।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु संकल्प पत्र भरवा कर प्राप्त किये एवं अपने-अपने गली मोहल्ले में सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का आवाह्न किया। सुभाष नगर विद्यालय द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत पूर्व में भी मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली, शपथ दिलाना, संकल्प पत्र, प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों द्वारा मतदाता जागरूकता के सराहनीय कार्य किए गए। छात्र श्रृंखला बनवाने में पारी प्रभारी सुषमा पालीवाल, प्रेम भण्डिया, कौशल्या लाठी, मंजू शर्मा, संगीता व्यास, जया पी. लालवानी, मीनाक्षी शर्मा, परमेश्वर शर्मा, इंदिरा शर्मा, ममता रानी चौधरी, ज्वाला प्रसाद शर्मा, रेखा पोडेल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।