जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी का नवाचार
“सेल्फी विथ फैमिली” अभियान के माध्यम से स्कूली बच्चें अपने अभिभावको और परिजनों से उनके उज्जवल भविष्य के लिए मताधिकार का प्रयोग करने की कर रहें अपील
जिले के 3 लाख 60 हजार से अधिक बच्चें मतदान के संकल्प पत्र के साथ सेल्फी ले आमजन को कर रहें जागरूक
प्रथम चरण में मतदान के संकल्प पत्र के साथ सेल्फी लेकर बच्चें परिवारजनों को अधिकाधिक मतदान के लिए कर रहें प्रेरित
दूसरे चरण में मतदान दिवस पर परिवार के मतदान के पश्चात उंगली के निशान के साथ लेंगे सेल्फी
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 3 नवंबर
आगामी 25 नवम्बर को होने जा रहे चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए भीलवाड़ा जिले में स्वीप की विभिन्न गतिविधियां परवान पर हैं। लोकतंत्र के महोत्सव विधानसभा आमचुनाव 2023 के तहत निर्वाचन आयोग का ध्येय है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे। यूथ चला बूथ एवं मिशन 75 प्लस के तहत वोटर टर्नआउट बढाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी के नेतृत्व में जिले भर में इस दिशा में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में सभी प्रकार के मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों के साथ ही इनसे जुड़े नवाचारों का आकर्षण भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी के नवाचार के तहत जिले में मतदान दिवस 25 नवंबर को अधिकाधिक संख्या में मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिले में “सेल्फी विथ फैमिली” अभियान चलाया जा रहा हैं।
अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी अपने अभिभावकों से मतदान दिवस पर मतदान का संकल्प पत्र भरवा कर सेल्फी ले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आमजन को जागरूक कर रहें हैं। साथ ही उनके अभिभावको और परिजनों से उनके उज्जवल भविष्य के लिए मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह भी कर रहे हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री मोहनलाल खटनावालिया ने बताया कि वर्तमान में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 3 लाख 60 हजार से अधिक बच्चें मतदान के संकल्प पत्र के साथ अपने अभिभावकों और परिजनों के साथ सेल्फी लेकर बच्चे विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शेयर कर 25 नवंबर को मतदान के लिए आमजन को जागरूक रहे हैं।
“सेल्फी विथ फैमिली” के दूसरे चरण में ये सभी विद्यार्थी 25 नवंबर को मतदान दिवस पर अपने परिवार के मतदान के पश्चात अंगुली पर निशान के साथ सेल्फी भी लेंगे। जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि संबंधित विद्यार्थी के अभिभावकों और परिवारजनों ने मतदान कर लिया हैं।
वोटर टर्नआउट बढाने के लिए नवाचारों के माध्यम से किए जा रहे विशेष प्रयास
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आमजन को हर सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही तकनीक और सोशल मीडिया का प्रयोग कर मतदान की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के साथ साथ विभिन्न प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
गौरतलब है कि नवाचारों की कड़ी में पूर्व में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मोदी के नवाचार “सहज भीलवाड़ा“ एप को भी भीलवाड़ा जिले लॉन्च किया गया। इस एप के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के साथ मतदान प्रक्रिया के पर्यवेक्षण को सुगम बनाया जा रहा हैं।